Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल नेगी की जेब से बरामद पेन ड्राइव ASI ने किया था फॉर्मेट, CBI जांच में नया खुलासा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:31 PM (IST)

    शिमला में राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। एएसआई पंकज शर्मा ने विमल नेगी की जेब से बरामद पेन ड्राइव को सदर थाने में फॉर्मेट किया था। सीसीटीवी फुटेज में पंकज पेन ड्राइव फॉर्मेट करते दिखे। सीबीआई जांच कर रही है कि किसके कहने पर यह किया गया और इसमें कौन शामिल है।

    Hero Image
    विमल नेगी की जेब से बरामद पेन ASI ने किया था फॉर्मेट, CBI जांच में नया खुलासा (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले को लेकर नया खुलासा हुआ है। यह बात सामने आई है कि सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपी शिमला पुलिस के निलंबित एएसआइ पंकज शर्मा ने जो पेन ड्राइव विमल नेगी की जेब से बरामद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे शिमला के सदर थाना में फॉर्मेट किया गया। शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम की जांच में भी यह बात सामने आई थी। पंकज शर्मा न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।

    सीबीआइ की जांच में ये तब सामने आया जब सदर थाना शिमला की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। सीसीटीवी कैमरे में पंकज कंप्यूटर के पास बैठा है और पेन ड्राइब को फॉर्मेट किया। अब सवाल यह है कि पंकज ने किसके कहने पर फॉर्मेट मारा है।

    इसमें अन्य कौन-कौन शमिल है इसको लेकर सीबीआई जांच कर रही है। 21 मार्च को सदर थाना में पंकज ने अपने कंप्यूटर में सुबह 8:07 बजे पर पेन ड्राइब को फॉर्मेट किया और 8:20 बजे तक कंप्यूटर पर काम करता रहा। यह कदम किन्हें बचाने के लिए किया गया।

    बीते सोमवार को हुई सुनवाई में सीबीआइ अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारीज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है। सीबीआई के रडार पर कई एसआइटी जांच अधिकारी हैं। ।