Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल में तेजी से पैर पसार रहा है कैंसर, सुधार के लिए उठाये जाएंगे ठोस कदम; सदन में उठाया गया मुद्दा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:33 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में कैंसर तेज़ी से फैल रहा है जो चिंता का विषय है। ग़लत जीवनशैली और खानपान इसके मुख्य कारण हैं। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि जनसंख्या अनुपात के आधार पर हिमाचल कैंसर के मामलों में दूसरे स्थान पर है। मेडिकल कॉलेजों में पैट स्कैन की सुविधा शुरू की जा रही है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में कैंसर तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार, बदलती जीवनशैली और गलत खानपान कैंसर के प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। धूमपान, तंबाकू का सेवन, खेतों में रसायनों का छिड़काव, जंक फूड और औद्योगिक केमिकल्स कैंसर के मुख्य कारक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर और राकेश कालिया ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि उत्तर पूर्व के राज्यों के बाद जनसंख्या अनुपात के आधार पर हिमाचल कैंसर के मामलों में दूसरे स्थान पर है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले रही है और सुधार के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि रसायनों के अंधाधुंध उपयोग को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

    इसके अलावा, राज्य के मेडिकल कालेजों में पैट स्कैन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिसमें आइजीएमसी शिमला और टीएमसी कांगड़ा इस वर्ष शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक समिति बनाई गई है, जो इस दिशा में कार्य कर रही है।

    जिला स्तर पर कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मंडी और सरकाघाट में कीमोथेरेपी सेंटर स्थापित किए गए हैं, जबकि धर्मशाला, पालमपुर, नूरपुर, जयसिंहपुर और बैजनाथ में भी फालोअप और कीमोथेरेपी की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। उन्होंने कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग पर चिंता जताई और कहा कि नॉन ब्रांडेड कीटनाशकों की बिक्री पर नियंत्रण होना चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक राकेश कालिया ने अपने क्षेत्र में कीमोथेरेपी सेंटर की आवश्यकता जताई और एक युवक हरमन की मदद की मांग की, जिसे बोन मैरो की बीमारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों के अनुसार हरमन की सहायता की जाएगी।