सेब सीजन से पहले सड़क ठीक दो
संवाद सूत्र रोहडू सेब सीजन सिर पर है और टिक्कर देवरीघाट वाया गुजांदली सड़क पर पैदल च
संवाद सूत्र, रोहडू : सेब सीजन सिर पर है और टिक्कर देवरीघाट वाया गुजांदली सड़क पर पैदल चलने लायक भी नहीं है। ऐसे में सेब की फसल को मंडियों तक कैसे पहुंचाएंगे। देवरीघाट सहित पांच पंचायतों के बागवानों का इस सड़क की खस्ताहालत पर दर्द सामने आया है। वे कहते हैं कि इस मार्ग से गाड़ियों को आने जाने में काफी मुश्किल हो रही है। सेब सीजन के लिए इस सड़क की मरम्मत होना अति आवश्यक है। इसके किनारे ड्रेनेज बनाना और गड्ढों को भरना अति आवश्यक है ताकि बागवान सेब फसल को मंडियों तक आसानी से पहुंचा सके।
ग्रामीण कहते हैं कि मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक जुब्बल नावर कोटखाई रोहित ठाकुर के कार्यकाल में शुरू की गई रोहड़ू देवरीघाट वाया देवली बस सेवा का पांच पंचायतों को मिल रहा है। अगर सड़क की हालत इसी प्रकार रही तो बस का यहां आना काफी मुश्किल हो जाएगा। इससे समस्त देवरीघाट की जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसी दौरान शिमला टिक्कर वाया कोटखाई थरोला टाओ बस सेवा शुरू की गई थी। यह बस रूट भी बंद हो गया है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
पंचायत समिति सदस्य मुनीलाल नरसेठ, ओम प्रकाश रानटा, ज्वाला प्रसाद, गिरधारी लाल जनारथा, कृष्ण लाल, भूपेश पानेट, कमल प्रकाश चौहान, राजेश रांटा, यशपाल पापटा, नितेश चौहान, अनिल चौहान, भूपेंद्र चौहान, रितेश नरेट, अंकित जनारथा, अरुण देष्टा, परवेश नरेश्ट, विपन देष्टा, सचिन चौहान। सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क की जल्द सुध ली जाए ताकि यहां के ग्रामीण अपना सेब मंडियों तक पहुंचा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।