Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Budget Session: 14 फरवरी से शुरू होगा सत्र, 17 को मुख्यमंत्री सुक्खू पेश करेंगे बजट... होंगी कुल 13 बैठकें

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 04:30 AM (IST)

    हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे और बजट सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें होंगी। दो दिन गैर सरकारी कार्य दिवस होगा।

    Hero Image
    17 फरवरी को पेश होगा हिमाचल प्रदेश का बजट व 14 से सत्र होगा शुरू

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Budget Session: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से होगा। बजट सत्र 29 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें होंगी। दो दिन गैर सरकारी कार्य दिवस होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे। बजट सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 फरवरी को सत्रके दूसरे दिन मुख्यमंत्री अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। 16 फरवरी को सदन में अनुपूरक बजट का पारण होगा। साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष की तरफ से लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे पारित किया जाएगा।

    फरवरी में बजट पर होगी चर्चा

    बजट सत्र के दौरान 17 फरवरी को मुख्यमंत्री माली साल 2024-25 का बजट सदन में पेश करेंगे। 19 फरवरी से बजट अनुमानों पर चर्चा शुरू होगी। 20 तथा 21 फरवरी को बजट पर सदन में चर्चा जारी रहेगी।

    22 फरवरी को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। 23 फरवरी को बजट पर चर्चा का समापन होगा। 24 व 25 फरवरी को अवकाश होगा। इस दौरान बजट सदन की कमेटियों को भेजा जाएगा।

    विधान सभा अध्यक्ष ने ये कहा

    विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 26 फरवरी को सदन में सदन में मांगों पर मतदान होगा। 27 फरवरी से सदन में मांगों अर्थात कटौती प्रस्तावों पर चर्चा का आगाज होगा।

    28 को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। बजट सत्र के अंतिम दिन 29 फरवरी को मांगों पर चर्चा के बाद इन्हें पारित किया जाएगा। अर्थात बजट पारित होगा।

    बजट से क्या हैं उम्मीदें

    लोक सभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आगामी माली साल के बजट से प्रदेश के युवाओं , कर्मचारियों , पेंशन भोगियों के साथ साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को खासा उम्मीदें हैं। बेरोजगार बजट में रोजगार का पिटारा खुलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं , तो कर्मचारी वित्तीय लाभ मिलन की।

    ये भी पढ़ें- नाथपा गांव के मकान में लगी भीषण आग, दो नेपाली युवकों की जलकर हुई दर्दनाक मौत

    पशु पालक गोबर खरीद के साथ साथ दूध की खरीद कीमत में इजाफा होने की उम्मीद लगाए हैं। सबसे बड़ी उम्मीद महिलाओं को है। महिलाओं को उम्मीद है कि आगामी माली साल के बजट में मुख्यमंत्री कांग्रेस की गांरटी के मुताबिक उन्हें 1500-1500 रुपए महिला सम्मान भत्ता देने की घोषणा करेंगे।

    सीएम ने प्रदेश को लिया आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प

    बहरहाल लोक सभा चुनाव से पहले के बजट में सरकार की तरफ से लोक लुभावन घोषणाओं की उम्मीद है। अलबत्ता मुख्यमंत्री प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने का संकल्प ले चुके हैं। लिहाजा देखना यह है कि अपने दूसरे बजट में मुख्यमंत्री संसाधन जुटाने के लिए क्या कदम उठाते हैं। 

    ये भी पढ़ें- तीसरी से लेकर 12वीं वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी, यहां चेक करें तिथियां