बीएसएनएल के 175 के प्लान में अब ज्यादा फायदे
बाजार में जारी प्रतिस्पद्र्धा में टिके रहने के लिए बीएसएनएल ने अपने सब
जागरण संवाददाता, शिमला : बाजार में जारी प्रतिस्पद्र्धा में टिके रहने के लिए बीएसएनएल ने अपने सबसे लोकप्रिय 175 रुपये के प्लान में वायस डाटा व एसएमएस सहित सभी प्रकार की छूट देकर ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। पूरे देश में केवल हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत इस 'हिम स्पेशल प्लान 175' और हिमाचल प्रदेश सीयूजी व पोस्टपेड में अब बीएसएनएल से बीएसएनएल कॉलिंग मुफ्त कर दी गई है, जबकि अन्य नेटवर्क के लिए मुफ्त कॉलिंग 100 मिनट से बढ़ाकर 350 मिनट कर दी गई है। यही नहीं इस प्लान में डाटा को भी बढ़ाकर पांच जीबी कर दिया गया है। इसके अलावा हर माह 50 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। खास बात यह है कि इस प्लान में वैधता को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। गौर रहे कि बाजार में उपलब्ध अन्य कंपनियों के ऐसे सभी प्लान 28 दिन के हैं।
शिमला जिला के दूरसंचार के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने बताया कि 175 रुपये का प्लान प्रदेश में बहुत लोकप्रिय है। इसमें कम लागत में उपभोक्ता को वायस व डाटा की सुविधा प्रदान की गई है। उपभोक्ताओं की माग पर इस प्लान की वैधता 30 दिन और डाटा पांच जीबी प्रतिमाह किया गया है। यह प्लान छोटे-बडे़ व्यापारिक प्रतिष्ठानों व कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए 175 रुपये प्रतिमाह में वायस व डाटा की जरूरत पूरी करने के साथ पूरे देश में कहीं भी बीएसएनएल नेटवर्क पर मुफ्त बात करने की सुविधा देता है। यह सभी सुविधाएं हिमाचल प्रदेश में पोस्टपेड व सीयूजी प्लान 175 के लिए भी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।