Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी CID की टीम

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:51 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। साइबर पुलिस ईमेल की जांच कर रही है। पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं जिससे सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर व सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार को ई-मेल के माध्यम से ये धमकी दी गई। जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया और सीआईडी के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवायड के साथ पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रविवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर के साथ सचिवालय व आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान चप्पे-चप्पे की जांच की गई। इस दौरान कोई भी ऐसी वस्तु या पदार्थ नहीं मिला है। इस मामले में साइबर पुलिस भी ई-मेल की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली सूचना के अनुसार पुलिस मुख्यालय को भेजी गई ई-मेल के माध्यम से ये धमकी दी गई। जिसके बाद सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। उधर सचिवालय और मुख्यमंत्री के आवास में लोगों के प्रवेश को लेकर व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उधर प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा को बढ़ाया गया है।

    इससे पूर्व भी सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय के अलावा उपायुक्त कार्यालय मंडी, हमीरपुर, दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को भी बम से उड़ाए जाने को लेकर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस संबंध में कुछ भी पता नहीं चला था। लेकिन कोई भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

    ई-मेल फर्जी आइडी से प्राक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है। ऐसे में ईमेल भेजने वाले की पहचान का पता नहीं चला है। इससे पहले भी हिमाचल को तरह तरह की धमकियां मिलती रही है। प्रदेश के प्रमुख मंदिरों, विद्युत परियोजनाओं और बांधों, रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले सामने आ चुके है। लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन की तरफ से भी धमकियां दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner