शिमला के ठियोग में मिला अज्ञात नेपाली का शव, पूरे इलाके में मचा सनसनी; पुलिस ने शुरू की जांच
ठियोग के महौरी में सड़क किनारे एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हत्या की आशंका के चलते मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही है।

संवाद सूत्र, ठियोग (शिमला)। ठियोग उपमंडल के महौरी पंचायत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महौरी में सड़क किनारे एक नेपाली व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है।
यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय व्यक्ति अंकुश शर्मा को उनके दो नेपाली कामगारों ने सूचना दी जब वह महौरी की ओर जा रहे थे तो रास्ते में एक नेपाली मूल का अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इस पर अंकुश शर्मा ने ग्राम पंचायत कालिंड के प्रधान को सूचित किया।
पुलिस ने शुरू की जांच
इसके बाद प्रधान ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच आरंभ कर दी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की आशंका के चलते भारतीय दंड संहिता बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला पुलिस थाना ठियोग में दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
मृतक की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।