Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'केंद्र के प्रोजेक्टों को रोकने में लगी है सुक्खू सरकार', भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए विकास रोकने के आरोप

    By Rohit Sharma Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 06:15 AM (IST)

    भाजपा ने प्रदेश सरकार पर केंद्र सरकार के प्रोजेक्टों को रोकने के आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कांगड़ा जिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्वीकृत किया गया था। इसके लिए देहरा और धर्मशाला दोनों जगह जमीन देखी गई और निर्णय हुआ कि दोनों जगह कैंपस बनेंगे। भाजपा की सरकार के समय जमीन तय हुई और जमीन की फारेस्ट क्लीयरेंस के मामले आगे बढ़े।

    Hero Image
    भाजपा ने कांग्रेस पर विकास रोकने के आरोप

    जागरण संवाददाता, शिमला। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के प्रोजेक्टों को रोकने का प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा कांगड़ा जिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्वीकृत किया गया था। इसके लिए देहरा और धर्मशाला दोनों जगह जमीन देखी गई और निर्णय हुआ कि दोनों जगह कैंपस बनेंगे। भाजपा की सरकार के समय जमीन तय हुई और जमीन की फारेस्ट क्लीयरेंस के मामले आगे बढ़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 करोड़ की अदायगी करने के लिए कहा

    भूमि और पेड़ों की कीमत भाजपा सरकार ने अदा की और उसके बाद देहरा में कैंपस का कार्य शुरू हुआ, जिसका शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया था। साथ ही धर्मशाला में जो कैंपस बनना है, उसका भी शिलान्यास हो गया था। उसकी फॉरेस्ट क्लीयरेंस का मामला चल रहा था और पिछले वर्ष केंद्र ने प्रदेश सरकार से उस कैंपस में वन विभाग की जमीन और उसके पेड़ों की कीमत 30 करोड़ की अदायगी करने के लिए कहा था।

    धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस का निर्माण नहीं हुआ शुरू

    उन्होंने कहा कि पहली जुलाई, 2023 को यह आवेदन आया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने इतना समय बीत जाने के बाद 30 करोड़ की हिस्सेदारी जमा नहीं करवाई। इस कारण धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि 30 करोड़ रुपये तुरंत जमा करवाएं, ताकि कार्य शुरू किया जा सके। केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला के जदरांगल में बनने वाले 30 प्रतिशत निर्माण का कार्य मात्र इस कारण रुका हुआ है।