Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Nadda in Himachal: हिमाचल में चुनाव प्रचार को धार देंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, इन जगहों पर करेंगे जनसभाएं

    Updated: Sat, 18 May 2024 11:55 AM (IST)

    JP Nadda in Himachal Pradesh भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल में जनसभा करेंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार वह हिमाचल प्रदेश में तीन जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली जनसभा कांगड़ा जिले के नूरपुर में मौजूद स्पोर्ट्स ग्राउंड रेहन में जनसभा होगी। वहीं जेपी नड्डा दूसरी जनसभा चंबा जिले के चौगान ग्राउंड जिले में दोपहर करीब डेढ़ बजे दूसरी जनसभा करेंगे।

    Hero Image
    JP Naddda in Himachal: हिमाचल में चुनाव प्रचार को धार देंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल में शनिवार को एक ही दिन में तीन रैलियां करेंगे। प्रदेश भाजपा के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि अपने दौरे के दौरान वह कांगड़ा में फतेहपुर, चंबा और सोलन के अर्की में रैलियां करेंगे। उनकी पहली सभा 11 बजे, दूसरी चंबा में दोपहर एक बजे होगी। इसके बाद सोलन के कुनिहार में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे सभा को संबोधित करेंगे। जारी बयान में बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि सभाओं के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को सदैव अपना दूसरा घर माना है। हिमाचल के विकास को प्राथमिकता दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रेहन जनसभा में पहुंच गए हैं। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।