Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Nadda गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार, बिहार जन्मभूमि ...तो हिमाचल कर्मभूमि; BJP के कद्दावर नेता के बारे में जानें

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 03:30 PM (IST)

    भाजपा ने गुजरात से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। जेपी नड्डा का जन्म वैसे तो बिहार के पटना जिले में हुआ लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himahcla News) उनका दूसरा घर है। साल 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार में वह देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री थे। वहीं कांग्रेस ने हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

    Hero Image
    Himachal News: JP Nadda को भाजपा ने गुजरात से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, शिमला। आगामी राज्यसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा (BJP News) अलग-अलग राज्यों से राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसी लिस्ट में गुजरात से चार उम्मीदवारों के नामों का एलान हुआ है।

    उन चार नामों में एक नाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda becomes Rajya Sabha Candidate) का भी हैं। जेपी नड्डा का जन्म वैसे तो बिहार के पटना जिले में हुआ लेकिन हिमाचल प्रदेश उनका दूसरा घर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी नड्डा का राजनैतिक करियर

    जेपी नड्डा पेशे से एक भारतीय वकील और मझे हुए राजनीतिज्ञ भी हैं। साल 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार में वह देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री भी थे। उसके बाद पार्टी ने उन्हें 2020 से भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। इस प्रकार से वह पार्टी के 11वें अध्यक्ष बनें।

    यह भी पढ़ें: Himachal Budget Session 2024: हिमाचल में आज से शुरू होगा बजट सत्र, 680 करोड़ के स्टार्ट अप और किसान समेत कई मुद्दों पर चर्चा

    हिमाचल में बुआ के घर जाना था पसंद

    बीते साल ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। नड्डा को अपनी बुआ से बेहद लगाव था। उन्होंने अपना बचपन बुआ के घर कुल्लू के शास्त्री नगर में ही बिताया है। वह जब भी हिमाचल जाते तो अपनी बुआ के घर जरूर जाते हैं।

     हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी बने उम्मीदवार

    वहीं दूसरी ओर हिमाचल से राज्यसभा सीट (Himachal Rajya Sabha Seat) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार के तौर पर  वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी(Abhishek Manu Singhvi) के नाम को आगे बढ़ाया है।सिंघवी ने आज शिमला से अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा है जिसके चलते राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest के कारण अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे बंद, दिल्ली जाने वाली बसों का बदला रूट; HRTC ने जारी की खास एवाइजरी