Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: तबाही देख भावुक हुए BJP नेता, पीड़ितों की समस्या सुन हर संभव मदद का दिया आश्वासन

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    भाजपा नेता कौल सिंह ने ननखड़ी की आपदाग्रस्त कुंगलबाल्टी पंचायत का दौरा किया। उन्होंने प्रभावितों से मिलकर सहायता का आश्वासन दिया। लगातार बारिश से घरों और सड़कों को नुकसान हुआ है। कौल सिंह नेगी ने बागवानों की समस्याओं को सुना और सरकार से नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने सी ग्रेड सेब की खरीद शुरू करने की भी मांग की।

    Hero Image
    कौल सिंह ने ननखड़ी क्षेत्र की आपदा प्रभावित कुंगलबाल्टी पंचायत का किया दौरा। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, ननखड़ी (शिमला)। भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने शुक्रवार को ननखड़ी क्षेत्र की आपदा प्रभावित कुंगलबाल्टी पंचायत का दौरा किया और लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और प्रभावितों की समस्याएं सुनी और हर् सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांव में जाकर नुकसान का जायजा लिया। क्षेत्र की आपदा प्रभावित कुंगलबाल्टी पंचायत के अंतर्गत मुंदर, कुंगल, खमनेना,दोगरी गांव में ग्रामीणों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। लगातार बारिश होने से कुंगलबाल्टी पंचायत में 4 घर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है, लोगों के 7 से 8 मकानों में दरारें आई हैं और कई लोगों के मकान खतरे की जद में हैं।

    मुंदर, खमनेना गावं पर जमीन धंसने से खतरा मंडराने लगा है,सड़के दयनीय स्थिति मे है बंद पड़ी है,जगह-जगह भूमि धंसाव हुआ है,लोगों के बागीचों और खेतो को भारी नुकसान पहुचा है,ग्रामीणों को बहुत ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं।

    इस दौरान उन्होंने बाग़वानो से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी, उन्होंने कहा कि सी ग्रेड सेब न खरीदे जाने से बागवानों में सरकार और एचपीएमसी के खिलाफ भारी रोष है। लोगों का हजारों के हिसाब से भरी बोरियों वाला सेब सड़ने लगा है, सरकार, स्थानीय विधायक, एचपीएमसी बेखबर है बागवानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

    उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि लोगों के हुए नुकसान का शीघ्र आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और कुंगलबाल्टी पंचायत के आपदा पीड़ित लोगों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए सरकार और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। 

    राहत और बचाव कार्यों के साथ-साथ अवरुद्ध सड़कों को जल्द बहाल किया जाए और बागवानों के हित में सी ग्रेड सेब की खरीद शुरू की करने की मांग उठायी ताकि क्षेत्र के बागवानों को उनकी अपनी लागत और फसल का मूल्य मिल सके।

    इस मौके पर भाजपा मंडलाध्य्क्ष ननखड़ी जिया लाल , प्रधान कुंगल बाल्टी निशा देवी, पार्टी कार्यकर्ता महेन्द्र सिंह, शिशु पाल, कृष्ण चंद, प्रमोद, अनिल, संदीप, मदन लाल, अभिन्द्र एवं अन्य उपस्थित रहे।