Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में अब जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की फीस भी ऑनलाइन होगी जमा, 34 साल पुराने सर्टिफिकेट भी बिना झंझट मिलेंगे

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 05:09 PM (IST)

    शिमला नगर निगम ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है। अब आपको प्रमाण पत्र के लिए कैश काउंटर पर पैसे जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा देश और विदेश में कहीं से भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। 1900 से अब तक के सभी रिकॉर्ड डिजिटाइज किए गए हैं।

    Hero Image
    हिमाचल में बिना किसी परेशानी के पाएं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News:  यदि आप नगर निगम शिमला में जन्म या मृत्यु का प्रमाणपत्र लेने आ रहे हैं तो आपको स्वास्थ्य शाखा से कैश काउंटर पर जाकर पैसे जमा करवाने की दौड़ नहीं लगानी होगी। नगर निगम ने इस सुविधा को ऑनलाइन करने के लिए बैंकों के साथ करार करार कर लिया है। अब लोगों को जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र लेने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही इसकी प्रति पांच से 10 रुपये प्रति कॉपी होती है लेकिन इसे जमा करवाए बिना प्रमाणपत्र नहीं मिलता है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग नगर निगम में प्रमाण-पत्र लेने के लिए पहुंचते हैं।

    कई लोग तो शहर व राज्य से बाहर होने के बावजूद यहां पहुंचते हैं। इन्हें दस्तावेज जमा करवाने के बाद पैसे जमा करवाने के लिए कैश काउंटर में जाना पड़ता है।

    विदेश में बैठे व्यक्ति को भी मिलेगा लाभ

    हालांकि पूरी प्रक्रिया के ऑनलाइन होने के लिए एक माह तक का समय लगेगा। इसके बाद देश ही नहीं, बल्कि विदेश में बैठा कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन यह सुविधा ले सकेगा।

    इसके बाद आपको जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए शिमला नहीं आना होगा। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए आवेदन से लेकर फीस जमा करने तक की सारी सुविधाएं ऑनलाइन करने की तैयारी पूरी कर ली है।

    इसके लिए बैंक के साथ चर्चा कर पूरा प्रारूप फाइनल कर लिया है। वर्ष 1900 से अब तक के पूरे रिकॉर्ड को डिजिटाइजेशन किया गया है। इसके बैंक गेट-वे से जुड़ने के बाद पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।

    इसके बाद देश के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र लेने लिए आवेदन कर इसकी प्रति ले सकता है।   गर निगम के संयुक्त आयुक्त भुवन शर्मा ने बताया कि यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगाा।

    अंग्रेज भी आते हैं पूर्वजों के प्रमाणपत्र लेने

    नगर निगम शिमला में अब भी अंग्रेज पूर्वजों के जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र (Online Death Birth Certificate) लेने के लिए आते हैं।  कई अंग्रेज जब शिमला घूमने आते हैं तो वे पिता, दादा या रिश्तेदार के रिकार्ड को जांचने के लिए नगर निगम शिमला पहुंचते हैं। ऑनलाइन सुविधा आरंभ होने के बाद अंग्रेजों को प्रमाणपत्र लेने के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- 'झूठ बोलना कांग्रेस की आदत...', जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला; कहा- गारंटी का मॉडल फ्लॉप

    comedy show banner