हिमाचल में b.Ed में एडमिशन का रास्ता साफ, 8500 सीटों पर होगी काउंसलिंग; जल्द शेड्यूल जारी करेगा विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड में एडमिशन के लिए सीटों के रोस्टर को मंजूरी मिल गई है। बी.एड. में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू करने की भी मंजूरी ...और पढ़ें

शिमला, जागकण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड में एडमिशन के लिए सीटों के रोस्टर को मंजूरी मिल गई है। अब इसके साथ ही काउंसलिंग का रास्ता साफ हो गया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार को कार्यकारी परिषद की हुई मैराथन बैठक में इस रोस्टर पर लंबी चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी और बी.एड. में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू करने की भी मंजूरी दे दी है।
बी.एड. की करीब 8500 सीटों पर होनी है काउंसलिंग
काउंसलिंग का शैड्यूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया जाएगा। बता दें कि विश्वविद्यालय के दो सरकारी और करीब 73 निजी बीएड कॉलेजों में बी.एड. की करीब 8500 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की जानी प्रस्तावित है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की पिछले सप्ताह हुई बैठक में लिए गए फैसलों पर भी मोहर लगा दी।
परीक्षा और पाठ्यक्रम में होगा बदलाव
इसके मुताबिक अब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कॉलेज के विभिन्न संकायों में परीक्षाएं और पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय में सहायक रजिस्ट्रार के 7 पदों को पदोन्नति नियमों से भरने को भी ई.सी. की बैठक में मंजूरी दे दी है। बैठक में इसके अलावा विश्वविद्यालय में खाली पड़े कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए भी चर्चा की गई लेकिन इस पर अभी सहमति नहीं बनी।
केंद्रीय छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर नहीं हुआ कोई फैसला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में और प्रदेश के सभी कॉलेजों में केंद्रीय छात्र संघ के चुनाव करवाने को लेकर भी ईसी में फैसला नहीं हो सकता। इस मसले पर अभी विश्वविद्यालय प्रशासन को कॉलेज के प्रिंसिपलों के साथ हुई केंद्रीय छात्र संघ के चुनावों को लेकर बैठक में तैयार की गई रिपोर्ट नहीं मिली है।
इस रिपोर्ट के आने के बाद ही इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफैसर एसपी बंसल ने की इसके अलावा विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य और स्थानीय विधायक हरीश जनारथा सहित अन्य सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।