Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में सेना ने जासूसी के संदेह में युवक को पकड़ा, पुलिस ने की पूछताछ; गोपनीय जानकारी साझा करने का था आरोप

    Updated: Sat, 31 May 2025 12:37 PM (IST)

    शिमला में सेना ने एक संदिग्ध युवक को जासूसी के शक में हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की गई। युवक के जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिलने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया जिसने बाद में उसे रिहा कर दिया। सेना को शक था कि युवक गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था।

    Hero Image
    जासूसी के शक में सेना पकड़ा युवक, फिर किया पुलिस के हवाले

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में सेना ने एक संदिग्ध युवक को जासूसी करने के शक के आधार पर हिरासत में लिया और युवक से अपने स्तर पर पूछताछ की।

    पूछताछ के बाद सेना ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी काफी देर तक युवक से पूछताछ की, लेकिन युवक के जासूस होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। बाद में पुलिस ने युवक को बरी कर दिया। बताया जा रहा है कि मुताबिक शुक्रवार को आरट्रैक शिमला के आसपास आर्मी ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते युवक को पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना उसे अलग-अलग जगह ले जाकर पूछताछ की। सेना को शक था कि युवक सेना और देश से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान या अन्य किसी देश के साथ साझा कर रहा था। हालांकि, इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिले और बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, इसको लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दो दिन पहले कांगड़ा जिले के देहरा में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेजा है

    comedy show banner
    comedy show banner