शिमला में सेना ने जासूसी के संदेह में युवक को पकड़ा, पुलिस ने की पूछताछ; गोपनीय जानकारी साझा करने का था आरोप
शिमला में सेना ने एक संदिग्ध युवक को जासूसी के शक में हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की गई। युवक के जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिलने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया जिसने बाद में उसे रिहा कर दिया। सेना को शक था कि युवक गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में सेना ने एक संदिग्ध युवक को जासूसी करने के शक के आधार पर हिरासत में लिया और युवक से अपने स्तर पर पूछताछ की।
पूछताछ के बाद सेना ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी काफी देर तक युवक से पूछताछ की, लेकिन युवक के जासूस होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। बाद में पुलिस ने युवक को बरी कर दिया। बताया जा रहा है कि मुताबिक शुक्रवार को आरट्रैक शिमला के आसपास आर्मी ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते युवक को पकड़ा।
सेना उसे अलग-अलग जगह ले जाकर पूछताछ की। सेना को शक था कि युवक सेना और देश से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान या अन्य किसी देश के साथ साझा कर रहा था। हालांकि, इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिले और बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, इसको लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दो दिन पहले कांगड़ा जिले के देहरा में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेजा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।