Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर, आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन शुरू; जल्द करें अप्लाई

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:34 PM (IST)

    बाल विकास परियोजना छौहारा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिलाएं 12 सितंबर तक चिड़गांव स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। आवेदकों की पारिवारिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए और 12वीं पास होना अनिवार्य है। यह भर्ती खरोट मगवाणी और अन्य कई केंद्रों के लिए है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    Hero Image
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए 12 सितंबर जमा करवाएं आवेदन (File Photo)

    संवाद सूत्र, जागरण, रोहडू। बाल विकास परियोजना छौहारा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार व प्रार्थना पत्र इच्छुक महिला उम्मीदवारों से 12 सितंबर तक बाल विकास परियोजना कार्यालय चिडगांव में आमंत्रित किए है।

    बाल विकास परियोजना अधिकारी छौहारा अरविंद कुमार ने बताया है कि आंगनबाड़ी केंद्र खरोट, मगवाणी, क्याणी, नावी एवं जयलोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। वहीं आंगनबाड़ी गजयाणी, आंगनबाड़ी हरवाणी, चिडगांव, टिक्कर, मसली, झटवाडी, जिताटा, बठुआ, भेतियाणी, खशघार-1।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिचवाडी, मंझवाडी, बरशील, छिँगचवाडी, थईटवाडी, तांगणू, थलाथर, रमाई, खनीयारा, बाहलीधार, चांटी, पली, देसोटी, मातल, हिमरोल, शारकुली, गवास दोगरी, छछेडा, कुजवाणी, घंईचवाडी, झंझवाणी, शांथर, टिपरोली, शिरी, कोल्छा, कुतडा, रनोल-1 व आंगनबाड़ी केंद्र गाड-2 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाएंगे।

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार वहां की स्थाई निवासी होनी चाहिए और उस आंगनबाडी केंद्र के फिडर क्षेत्र में आनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है और उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

    इच्छुक महिला उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन पूर्ण पते सहित अनिवार्य दस्तावेज के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 12 सितंबर तक जमा करवाएं।

    उम्मीदवार को सभी अनिवार्य दस्तावेज मूल प्रतियों सहित साक्षात्कार के दिन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी छौहारा स्थित चिडगांव दूरभाष नंबर 01781-292207 पर संपर्क कर सकते है।