शिमला में बस से नीचे गिरा बुजुर्ग, बुरी तरह हुआ घायल; आनन-फानन में अस्पताल कराया गया भर्ती
शिमला के टालेंड में एक बुजुर्ग व्यक्ति चलती बस से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। बस पंथाघाटी से पुराने बस स्टैंड जा रही थी तभी अचानक दरवाजा खुलने से वह सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद निजी बस संचालकों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के टालेंड में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना पेश आया है। यहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बस से गिर गया। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हुआ है। व्यक्ति सिर में चोट लगने से काफी ज्यादा खून सड़क पर बह गया।
इसके अलावा टांग, पीठ एवं शरीर के अन्य भागों में भी चोटें आई है। सड़क पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति को उठाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब बस पंथाघाटी से पुराना बस स्टैंड की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान अचानक बस का दरवाजा खुल गया। इससे बुजुर्ग चलती बस से सड़क पर गिर गया। बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोटें आई है। घायल को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद शहर में निजी संचालकों की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे है।
शहर के लोगों ने निजी बस संचालकों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। लोगों का कहना है कि स्टापेज पर सवारियों को उतारने एवं चढ़ाते समय जल्दबाजी के चलते ऐसे हादसे शहर में पेश आते है।
इससे पहले भी शहर में कई ऐसे मामले पेश आ चुके है। इसके बावजूद भी निजी बस संचालक कोई सबक नहीं ले रहे है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के लापरवाह बस संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।