Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिमाचल में बढ़ी सतर्कता, सभी सीमाएं सील; सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 10:50 AM (IST)

    पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमाओं को सील कर दिया गया है और बिजली परियोजनाओं बांधों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राज्य सरकार ने चंबा जिले की जम्मू-कश्मीर के साथ लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    हिमाचल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सीमाएं सील

    राज्य ब्यूरो, शिमला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल में सतर्कता बढ़ाते हुए सीमाएं सील कर दी हैं। हिमाचल पुलिस ने बिजली परियोजनाओं, बांधों व पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पर्यटन को बाधित करने की आशंका को देखते हुए सभी जिलों को निर्देश हैं कि सतर्कता बढ़ाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने चंबा जिले की जम्मू-कश्मीर के साथ लगती 216 किलोमीटर लंबी सीमा सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। चंबा और अन्य सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिए हैं।

    त्रिस्तरीय प्रणाली लागू, वाहनों की सख्ती से जांच

    प्रदेश में आतंकी न घुस सकें इसके लिए त्रिस्तरीय निगरानी प्रणाली को लागू किया गया है। प्रवेश करने वाले लोगों और वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन की सहायता लेने को कहा है। सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों को सख्ती से निगरानी का निर्देश है।

    जिला चंबा का पांगी और किलाड़ का क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के साथ लगता है। सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश में सीमावर्ती चौकियों पर गश्त और तलाशी अभियान तेज करने के साथ अनजान लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

    पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश

    अन्य राज्य के मजदूरों व अनजान लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखें।  पर्यटक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाएं।  पुलिस अधीक्षक आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करें। सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी सभी वर्गों से संवाद बनाए रखें। फील्ड इकाइयां स्थानीय खुफिया सूचनाओं पर सक्रिय प्रतिक्रिया दें और संभावित खतरे की स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करें।

    आमजन से अपील

    किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दें। अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और प्रशासन से सहयोग करें।  प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सभी से सक्रिय भागीदारी अपेक्षित।

    आतंकी घटना कायरतापूर्ण - राज्यपाल

    राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि आतंकी घटना कायरतापूर्ण व अमानवीय है। केंद्र सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है। हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेरी श्रद्धांजलि। जम्मू-कश्मीर में शांति बनी रहे, केंद्र सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है।

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके स्वजन के साथ हैं। केंद्र सरकार को घटना का संज्ञान लेना चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो। हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।

    नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस आतंकी हमले में जिसका भी हाथ होगा,उसे हम काटकर रख देंगे। निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किए बर्बर और कायराना हमले की मैं निंदा करता हूं।