Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Political Crisis: सियासी संकट के बीच विधानसभा पहुंचे तीनों निर्दलीय विधायक, सचिव को सौंपा इस्‍तीफा

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 09:16 PM (IST)

    Himachal Political Crisis हिमाचल में राजनीतिक संकट के बीच तीन निर्दलीय शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे। यहां उन्‍होंने विधानसभा सचिव को अपना इस्‍तीफा (Resign Letter) सौंप दिया। केएल ठाकुर होशियारपुर और आशीष शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर अपना इस्‍तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया। बता दें इन तीनों विधायकों को छह बागी विधायकों के साथ अयोग्‍य घोषित किया गया था।

    Hero Image
    विधानसभा पहुंचकर तीन निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्‍तीफा

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीन आजाद विधायकों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। तीनों विधायकों ने विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ने की बात कही है। तीनों निर्दलीय विधायक जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा सचिव को सौंपा त्‍यागपत्र

    हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद नालागढ़ से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम रुक गया था। उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने यह फैसला अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को हित में किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

    भाजपा के टिकट से लड़ेंगे चुनाव

    प्रदेश के मुख्यमंत्री बदले की राजनीति कर रहे हैं। उनके ऊपर एफआईआर की जा रही है। परिवारों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। उनके कारोबार ठप्प हो गए हैं इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। वह जल्द बीजेपी ज्वाइन करके भाजपा के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है इसी को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास को देखते हुए यह फैसला लिया है।

    बाहरी प्रत्याशी को नहीं दिया वोट: होशियार

    निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है. जब हमने बाहरी व्यक्ति को वोट नही दिया ओर हिमाचल के स्थानीय नेता हर्ष महाजन को वोट दिया। इसके बाद सरकार हमें प्रताड़ित कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Shimla News: 'लोकतंत्र को केंद्र ने बना दिया जोक-तंत्र...', दिल्‍ली CM की गिरफ्तारी पर बोले कांग्रेस युवा नेता भंडारी

    केएल ठाकुर ने कहा कि पिछले चौदह महीने के कार्य को देखते हुए ये फैसला लिया है। नालागढ़ के विकास के लिए ये फैसला लिया है। क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा था, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए ये काम किया है। भाजपा के कार्यकाल में नालागढ़ में काम हुआ, अब की सरकार में काम नहीं हुए।

    comedy show banner