हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS और 2 HAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी; एक का हुआ तबादला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस और एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। हेमिस नेगी को एमडी एचपी स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड और सुदेश कुमार मोख्टा को विशेष सचिव गृह का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निशांत ठाकुर अतिरिक्त सचिव शिक्षा और सुनील वर्मा निदेशक एस्टेट बनाए गए हैं। डॉ. रोहित शर्मा का तबादला जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू के पद पर किया गया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य सरकार ने 2 आईएएस व 2 ही एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। जबकि 1 एचएएस अधिकारी का तबादला किया गया है।
सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत आईएएस अधिकारी हेमिस नेगी को निदेशक टीसीपी को एमडी एचपी स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड शिमला एवं विशेष सचिव उद्योग सुदेश कुमार मोख्टा को विशेष सचिव गृह का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।
इसके अतिरिक्त एचएएस अधिकारी निशांत ठाकुर को अतिरिक्त सचिव राजस्व के अलावा अतिरिक्त सचिव शिक्षा व संयुक्त सचिव शिक्षा सुनील वर्मा को निदेशक एस्टेट का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने एचएएस अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट मनाली डॉ. रोहित शर्मा का जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू के पद पर तबादला किया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एचएएस अधिकारी डॉ. चिरंजी लाल को भारमुक्त करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।