Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 10वीं-12वीं में खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय, प्रधानाचार्य से जवाब तलब; 17 को होगी बैठक

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:05 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं के खराब रिजल्ट पर शिक्षा विभाग सख्त है। शिक्षा मंत्री 17 जून को बैठक करेंगे जिसमें ख़राब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। 25% से कम रिजल्ट वाले स्कूलों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और दोषी शिक्षकों का पिछला रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। ख़राब प्रदर्शन वालो की वेतन वृद्धि रुकेगी।

    Hero Image
    खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय। AI से जेनरेटेड फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं कक्षा में खराब परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय है। शिक्षा मंत्री ने 17 जून को इस संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

    राज्य सचिवालय में यह बैठक होगी। इसमें परीक्षा परिणाम पर चर्चा की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने विभाग को परिणाम का पूरा ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

    मंत्री के आदेशों के अनुसार, विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। किस स्कूल का रिजल्ट 25 प्रतिशत से कम रहा है। विषयवार यह रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। जिन शिक्षकों का परिणाम खराब है उनका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी जहां पर वह पहले कार्यरत थे वहां इनकी परफॉर्मेंस क्या थी। जिन विषयों का परिणाम खराब है उनमें शिक्षक का पद खाली था या भरा हुआ था।

    बैठक में रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी

    इसका पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। बैठक में रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही इस मामले में आगामी निर्णय लिया जाएगा। खराब परीक्षा में खराब परिणाम पर अब न केवल वार्षिक वेतन वृद्धि (एनुअल इंक्रीमेंट) रुकेगी, बल्कि स्कूल प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापकों पर भी इसकी गाज करेगी।

    विभाग का कहना है कि ये स्कूल के मुखिया है और कक्षावार परफॉर्मेंस देखना इनका काम है। इसलिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलवार रिजल्ट तैयार करते समय यह भी देखे कि वहां पर प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक कौन थे। वेतन वृद्धी रोकने के साथ उनकी एसीआर में भी इसे अंकित किया जाएगा।

    विदेश दौरे पर जाने वाले शिक्षकों का भी देखेंगे रिकॉर्ड

    जिन शिक्षकों को शैक्षिक भ्रमण पर विदेश भेजा गया है उनके विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस क्या रही है। इसको अलग से देखा जा रहा है। वहीं ऐसे 500 विद्यार्थियों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनकी परफार्मेंस अच्छी रही है। विभाग एक तरफ जहां खराब परिणाम वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करेगा, वहीं बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षकों को शाबाशी भी देगा।

    बीते साल भी हुई थी कार्रवाई

    शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष 25 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले 116 स्कूलों के 250 शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा था। विभाग ने इन शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी थी। यही नहीं खराब परिणाम को उनकी एसीआर में भी अंकित किया गया है।