Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर गिरी गाज, साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:37 AM (IST)

    श्री मणिमहेश यात्रा में सड़कों के बंद होने की अफवाहों पर साइबर थाना शिमला ने मामला दर्ज किया। शिकायत में कहा गया है कि इससे सरकार और हिमाचल की बदनामी हो रही है। पुलिस इंटरनेट पर वायरल वीडियो की जांच कर रही है। भारी बारिश के कारण फंसे यात्रियों को एनडीआरएफ और पुलिस सुरक्षित निकाल रही है। डीआईजी साइबर क्राइम ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

    Hero Image
    श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे यात्रियों को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़कों के अवरुद्ध होने और यात्रियों के फंसे होने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अफवाहें फैलाने को लेकर साइबर थाना शिमला में मामला दर्ज किया गया है।

    शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की अफवाह फैलाकर हिमाचल सरकार और हिमाचल को बदनाम किया जा रहा है। इस संबंध में साइबर पुलिस इंटरनेट मीडिया पर चल रहे सभी वीडियो और अन्य जानकारी को खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा भरमौर में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन के कारण काफी तादाद में सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण जगह-जगह यात्री फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकल जा रहा है। एनडीआरएफ सहित स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बल यात्रियों को सुरक्षित निकालने में लगे हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे यात्रियों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।

    जिस संबंध में साइबर पुलिस को शिकायत की गई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।

    comedy show banner