Shimla: शिमला में रहना होगा महंगा, आठ फीसदी संपत्ति कर और 10 फीसदी कूड़ा और पानी के बिल में हो सकती बढ़ोत्तरी
वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम शिमला के लिए अगर 15 फरवरी को टैक्स फ्री बजट भी रहा तो भी लोगों का शिमला में रहना महंगा पड़ने वाला है। इस वर्ष का चार प्रतिशत कर अगले वर्ष से वसूल किया जाएगा जबकि चार प्रतिशत कर अगले वित्तीय वर्ष का वसूल किया जाएगा। ऐसे में कुल मिलाकर संपति कर में अगले वित्तीय वर्ष से 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली है।

जागरण संवाददाता, शिमला। नगर निगम शिमला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अगर टैक्स फ्री बजट भी पेश करता है, तो भी शिमला में रहना महंगा होगा। 15 फरवरी को नगर निगम शिमला का बजट पेश होना है। उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में आपदा से लोगों को हुए नुकसान से राहत देने के लिए नगर निगम टैक्स फ्री बजट पेश करेगा यानि कोई नया टैक्स शहर की जनता पर नहीं डाला जाएगा।
इसके बावजूद भी अगले वित्तीय वर्ष में शिमला में रहना महंगा पड़ने वाला है। संपत्ति कर यानी हाऊस टैक्स में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी होना लाजमी है। ऐसा इसलिए क्योंकि नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से संपति कर में सालाना चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का फैसला लिया था। इस वित्तीय वर्ष में यह कर लोगों ने नहीं लिया गया। जब यह फैसला हुआ तो नगर निगम का बजट पहले ही पेश हो चुका था और नए नगर निगम का चुनाव बाद में हुआ।
.jpg)
8 प्रतिशत बढ़ेगा संपत्ति कर, 10 प्रतिशत कूड़ा और पानी बिल
ऐसे में इस वर्ष का चार प्रतिशत कर अगले वर्ष से वसूल किया जाएगा, जबकि चार प्रतिशत कर अगले वित्तीय वर्ष का वसूल किया जाएगा। ऐसे में कुल मिलाकर संपति कर में अगले वित्तीय वर्ष से 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली है। यह बढ़ोतरी शहर के भवन मालिकों के साथ साथ किराएदारों को भी महंगी पड़ने वाली है।
पानी और कूड़े के भी बढ़ेंगे बिल
अगले वित्तीय वर्ष से पानी और कूड़े के बिला में भी इजाफा हो जाएगा। यह इजाफा इसलिए होगा क्योंकि नगर निगम के पहले पेश हुए बजट में यह प्रावधान किया था। शहर में हर वर्ष कूड़े के बिलों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। इसी प्रकार पानी के बिलों के लिए भी यह प्रावधान है कि उसमे भी 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में यह पूरी तरह से तय है कि अगर नगर निगम इस बार टैक्स फ्री बजट भी पेश करता है तो भी शहर वासियों को महंगाई का सामना तो करना पड़ेगा।
बजट को अब सिर्फ तीन दिन शेष
नगर निगम शिमला का बजट 15 फरवरी यानी गुरुवार को पेश होना है। अब बजट के लिए सिर्फ 3 दिनों का समय बचा है। लोगों को बेसब्री से बजट का इंतजार है। नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान का यह पहला बजट होगा। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि शहर के विकास के लिए नई योजनाएं होगी और लोगों को बेहत्तर तरीके से सुविधाएं प्रदान करने के लिए बजट में प्लानिंग होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।