Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla: शिमला में रहना होगा महंगा, आठ फीसदी संपत्ति कर और 10 फीसदी कूड़ा और पानी के बिल में हो सकती बढ़ोत्तरी

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 04:33 PM (IST)

    वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम शिमला के लिए अगर 15 फरवरी को टैक्स फ्री बजट भी रहा तो भी लोगों का शिमला में रहना महंगा पड़ने वाला है। इस वर्ष का चार प्रतिशत कर अगले वर्ष से वसूल किया जाएगा जबकि चार प्रतिशत कर अगले वित्तीय वर्ष का वसूल किया जाएगा। ऐसे में कुल मिलाकर संपति कर में अगले वित्तीय वर्ष से 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली है।

    Hero Image
    शिमला में आठ फीसदी संपत्ति कर और 10 फीसदी कूड़ा और पानी के बिल में हो सकती बढ़ोत्तरी।

    जागरण संवाददाता, शिमला। नगर निगम शिमला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अगर टैक्स फ्री बजट भी पेश करता है, तो भी शिमला में रहना महंगा होगा। 15 फरवरी को नगर निगम शिमला का बजट पेश होना है। उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में आपदा से लोगों को हुए नुकसान से राहत देने के लिए नगर निगम टैक्स फ्री बजट पेश करेगा यानि कोई नया टैक्स शहर की जनता पर नहीं डाला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बावजूद भी अगले वित्तीय वर्ष में शिमला में रहना महंगा पड़ने वाला है। संपत्ति कर यानी हाऊस टैक्स में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी होना लाजमी है। ऐसा इसलिए क्योंकि नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से संपति कर में सालाना चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का फैसला लिया था। इस वित्तीय वर्ष में यह कर लोगों ने नहीं लिया गया। जब यह फैसला हुआ तो नगर निगम का बजट पहले ही पेश हो चुका था और नए नगर निगम का चुनाव बाद में हुआ।

    8 प्रतिशत बढ़ेगा संपत्ति कर, 10 प्रतिशत कूड़ा और पानी बिल

    ऐसे में इस वर्ष का चार प्रतिशत कर अगले वर्ष से वसूल किया जाएगा, जबकि चार प्रतिशत कर अगले वित्तीय वर्ष का वसूल किया जाएगा। ऐसे में कुल मिलाकर संपति कर में अगले वित्तीय वर्ष से 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली है। यह बढ़ोतरी शहर के भवन मालिकों के साथ साथ किराएदारों को भी महंगी पड़ने वाली है।

    ये भी पढ़ें: Dharamshala: 'श्वेत पत्र से खुला कांग्रेस का काला चिट्ठा, पार्टी के लिए परिवारवाद अहम'; विपक्ष पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर

     

    पानी और कूड़े के भी बढ़ेंगे बिल

    अगले वित्तीय वर्ष से पानी और कूड़े के बिला में भी इजाफा हो जाएगा। यह इजाफा इसलिए होगा क्योंकि नगर निगम के पहले पेश हुए बजट में यह प्रावधान किया था। शहर में हर वर्ष कूड़े के बिलों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। इसी प्रकार पानी के बिलों के लिए भी यह प्रावधान है कि उसमे भी 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में यह पूरी तरह से तय है कि अगर नगर निगम इस बार टैक्स फ्री बजट भी पेश करता है तो भी शहर वासियों को महंगाई का सामना तो करना पड़ेगा।

    बजट को अब सिर्फ तीन दिन शेष

    नगर निगम शिमला का बजट 15 फरवरी यानी गुरुवार को पेश होना है। अब बजट के लिए सिर्फ 3 दिनों का समय बचा है। लोगों को बेसब्री से बजट का इंतजार है। नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान का यह पहला बजट होगा। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि शहर के विकास के लिए नई योजनाएं होगी और लोगों को बेहत्तर तरीके से सुविधाएं प्रदान करने के लिए बजट में प्लानिंग होगी।

    ये भी पढ़ें: Snowfall: सैलानियों से गुलजार मनाली, नेहरूकुंड से सोलंगनाला तक पर्यटकों का मेला; बर्फ से ढकी वादियों का उठा रहे लुत्‍फ