Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 8 अधिकारी की लगी चुनाव में ड्यूटी, इनकी जगह 7 IAS और 2 HS अफसर का बढ़ा अतिरिक्त कार्यभार

    By Yadvinder SharmaEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    राज्य सरकार ने आठ आइएएस अधिकारियों की चुनावों में ड्यूटी लगा दी है और इसके कारण उनके विभागों का अतिरिक्त कार्यभार सात आइएएस और दो एचएएस अधिकारियों को सौंपा दिया गयै है। चुनाव में इन अधिकारियों प्रियतु मंडल आरके परुथी ऋग्वेद ठाकुर गोपाल चंद कमल कांत सरोच रोहित जम्वाल अश्वनी कुमार शर्मा और राम कुमार गौतम की ड्यूटी लगाई गई है।

    Hero Image
    8 अधिकारी की चुनावी में लगी ड्यूटी की जगह 7 IAS और 2 HS अफसर का बढ़ा कार्यभार

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य सरकार ने आठ आइएएस अधिकारियों प्रियतु मंडल, आरके परुथी, ऋग्वेद ठाकुर, गोपाल चंद, कमल कांत सरोच, रोहित जम्वाल, अश्वनी कुमार शर्मा और राम कुमार गौतम के चुनाव ड्यूटी (Election Duty) में जाने के कारण उनके विभागों का अतिरिक्त कार्यभार सात आइएएस और दो एचएएस अधिकारियों को सौंपा दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें सौंपा गया ये कार्यभार

    शिक्षा विभाग के सचिव राकेश कंवर को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, तकनीकी शिक्षा व प्रबंध निदेशक वित्त निगम, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी-कम-सचिव हिमुडा व मुख्य प्रशासक राज्य चयन आयोग हमीरपुर का कार्यभार सौंप दिया गया है।

    ये भी पढे़ं- उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया घाटी का दौरा, कहा- लाहौल को जल्द मिलेगा औद्योगिक क्षेत्र

    इनके अलावा आयुक्त आबकारी एवं कराधान यूनुस को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन, सचिव हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग डीके रत्न को निदेशक शहरी विकास मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश, प्रियंका वर्मा को निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन, निदेशक डिजिटल टेक्नोलाजी मुकेश रेप्सपाल को निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का कार्यभार दिया गया है।

    वहीं विशेष सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विजय कुमार को विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विशेष सचिव शहरी विकास व वित्त विनय कुमार को निदेशक लोक वित्त व विशेष सचिव वित्त, संयुक्त सचिव राजस्व अनिल कुमार को जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।

    ये भी पढ़ें- एक्शन मोड़ में आए एचआरटीसी HRTC कर्मचारी, कहा- पहली तारीख को नहीं मिला वेतन तो नहीं चलाएंगे बसें

    comedy show banner
    comedy show banner