Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में प्रिंसिपल के ट्रांसफर से जुड़ा आदेश सरकार ने लिया वापस, लिस्ट में 61 नाम थे शामिल

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:33 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने 61 स्कूल प्रधानाचार्यों के तबादले से जुड़ी लिस्ट वापस ले ली है। कुछ देर पहले सरकार ने ट्रांसफर से जुड़ी लिस्ट जारी की थी। इसमें तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात प्रधानाचार्यों को बदला गया। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने आदेश जारी कर सभी प्रधानाचार्यों को तुरंत अपने पदभार ग्रहण करने और इसकी रिपोर्ट स्कूल शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए थे।

    Hero Image
    सरकार ने 61 स्कूल प्रधानाचार्य के किए तबादले (जागरण ग्राफिक्स)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। कुछ देर पहले राज्य सरकार ने 61 स्कूल प्रधानाचार्यों के तबादले से जुड़ा आदेश जारी किया था। लेकिन अब यह आदेश रद कर दिया गया है। जारी लिस्ट के अनुसार, पिछले तीन व इससे अधिक समय से एक ही स्थान पर डटे प्रधानाचार्यों को बदल कर खाली स्थानों पर तैनाती की गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिस्ट में किस कहां मिली थी तैनाती 

    बुधवार को सचिव शिक्षा राकेश कंवर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द अपने पदों पर ज्वाइन करें व इसकी रिपोर्ट स्कूल शिक्षा निदेशालय को भेजे।

    फोटो: स्कूलों में प्रिंसिपल के हुए तबादले (1 से 34 तक नाम)

    मई में रुक जाएगी ट्रांसफर पर रोक

    राज्य सरकार ने शिक्षकों के तबादलों पर बीच सत्र में रोक लगाई हुई है। 30 अप्रैल तक ही तबादले होंगे वह भी जरूरत के अनुसार। मई महीने में तबादलों पर पुन: रोक लगा दी जाएगी। सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि बीच सत्र में कोई भी तबादला आदेश नहीं किया जाएगा।

    फोटो: स्कूलों में प्रिंसिपल के हुए तबादले (35 से 61 तक नाम)

    पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू

    राज्य सरकार प्रधानाचार्यों के खाली पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरेगी। इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य अध्यापक व प्रवक्ता को पदोन्नत कर ये पद भरे जाएंगे। इसके लिए एसीआर सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस महीने ही पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।