Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल में दीवाली से पहले विधायकों और मंत्रियों की चांदी, वेतन में 24% की वृद्धि; पूर्व MLA को भी मिलेगा ये सीक्रेट गिफ्ट

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 08:47 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में दीवाली से पहले विधायकों और मंत्रियों के वेतन में 24% की वृद्धि हुई है। विधि विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे पूर्व विधायकों को भी लाभ मिलेगा। यह निर्णय 28 मार्च को विधानसभा में पारित बिल के बाद लिया गया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब विधायकों को 70 हजार रुपये मिलेंगे।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश में दीवाली से पहले विधायकों और मंत्रियों के वेतन में 24% की वृद्धि हुई (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधायकों व मंत्रियों के वेतन-भत्तों में 24 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। दीवाली से ठीक पहले विधि विभाग ने 14 अक्टूबर को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले वेतन-भत्तों से जुड़े तीन बिल को राज्यपाल ने स्वीकृति दी थी। विधायकों के साथ पूर्व विधायक भी संशोधित पेंशन के हकदार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र के अंतिम दिन 28 मार्च को विधानसभा ने मंत्रियों-विधायकों के वेतन-भत्तों में 24 प्रतिशत की वृद्धि से जुड़ा बिल पारित किया था। सात माह से इन्हें वेतन-भत्तों में हुई वृद्धि की राशि मिलने का इंतजार था। वेतन-भत्तों से जुड़े तीन बिल पारित करने के बाद विधानसभा सचिवालय ने राजपत्र में इसे प्रकाशित कर दिया था। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को भी शेष औपचारिकताएं पूरी करने के लिए इसे भेज दिया था।

    विधायक को 70 हजार रुपये बेसिक वेतन प्राप्त होगा, जो पहले 55 हजार रुपये था। वर्तमान विधानसभा में प्रत्येक विधायक को 2.10 लाख रुपये की राशि हर महीने मिलती थी, जो बढ़कर 2.80 लाख रुपये कर दी गई।

    अब कितना होगा वेतन?

    अब मुख्यमंत्री 2.65 लाख 3.50 लाख विधानसभा अध्यक्ष 2.55 लाख 3.45 लाख कैबिनेट मंत्री 2.55 लाख 3.10 लाख विधानसभा उपाध्यक्ष 2.50 लाख 3.40 लाखविधायक 2.10 लाख 2.80 लाखअब इतना मिलेगा भत्ता (रुपये मासिक)भत्ते - पहले - अबकार्यालय भत्ता- 30 हजार- 90 हजार विधानसभा क्षेत्र भत्ता- 90 हजार- 1.20 लाख रुपये प्रतिपूरक भत्ता - 5 हजार- 5 हजार रुपये पूर्व विधायक लेंगे 1.29 लाख रुपये पेंशन प्रदेश सरकार ने पूर्व विधायकों की पेंशन भी बढ़ा दी है।

    पूर्व विधायकों को भी मिलेगा लाभ

    अभी तक पूर्व विधायक को 93,240 रुपये मासिक पेंशन मिलती थी, जो अब 1,29,500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त होगी। उन्हें 169 प्रतिशत डीए के साथ पेंशन का प्रविधान है। इससे पहलेजयराम सरकार ने सत्ता में रहते हुए 26 मई 2022 को व्यवस्था की थी कि सरकार विधायकों का आयकर नहीं चुकाएगी। उससे पहले तब व्यवस्था थी कि मंत्रियों व विधायकों का आयकर सरकार चुकाती थी।