दो लाख रुपये की राशि मिलने पर सविता को मिला दुख की घड़ी में सहारा, 20 रुपये का प्रीमियम देकर कराया था बीमा
जुन्गा में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की बीमा राशि दी। शाखा प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि अजय सूद की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सविता सूद को यह लाभ मिला। सविता सूद ने बैंक और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस मुश्किल समय में उनकी मदद की।

संवाद सूत्र, जुन्गा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा जुन्गा ने एक पीड़ित परिवार को दो लाख की बीमा राशि का भुगतान किया। शाखा प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि जुन्गा निवासी अजय सूद ( 50 वर्ष) का बचत खाता उनके ग्रामीण बैंक में चल रहा था
अजय सूद की किसी बीमारी के कारण बीते 25 मार्च को अक्समात मृत्यु हो गई थी । उन्होंने बताया कि अजय सूद ने अपने बचत खाता पर मात्र 20 रूपये बीमा करवाया गया था। इसके एवज में बैंक ने दो लाख की राशि इनकी धर्मपत्नी सविता सूद के बैंक खाते में भुगतान किया गया।
सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को केवल तीन महीने के अंतराल में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्रदान किया गया है। लाभार्थी सविता सूद ने बताया कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं थी कि बैंक ने उनके पति के बचत खाता में 20 रुपये का प्रीमियम देकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाया गया था।
शाखा प्रबंधक का फोन आने पर मुझे पता चला व इस दुख की घड़ी में उन्हें एक बहुत बड़ा सहारा मिला है। इसके लिए उन्होेने विशेषकर ग्रामीण बैंक के मेनेजर व स्टाफ का आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर हिप्र ग्रामीण बैंक के कर्मचारी किशोर कुमार, सुभाष और अन्य स्टॉफ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।