Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल की तीन और सड़कें एनएच घोषित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 01:00 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्र सरकार ने हिमाचल की तीन और सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बनाने की म

    हिमाचल की तीन और सड़कें एनएच घोषित

    राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्र सरकार ने हिमाचल की तीन और सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बनाने की मंजूरी दी है। सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्रालय ने हिमाचल में 288 किलोमीटर की तीन सड़कों को सैंद्धातिक तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिसूचना के तहत 81 किलोमीटर लंबी पंडोह से बखरोट वाया देवीगढ़ मशोगल, 35 किलोमीटर लंबी मोवीसेरी से रोहांगलु और 172 किलोमीटर लंगी तांदी से संसारीनाला को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। अब प्रदेश में नए राष्ट्रीय राजमार्गो की संख्या 65 हो गई है।

    जनवरी में भी केंद्र सरकार ने तीन राष्ट्रीय राजमार्गो को सैद्धातिक मंजूरी थी। वर्तमान में हिमाचल में 18 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिनकी कुल लंबाई 2005 किलोमीटर के करीब है। राष्ट्रीय राजमार्गो की घोषणा का सिलसिला मई 2016 में शुरू हुआ था। केंद्रीय रोड ट्रासपोर्ट एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल मई व जून माह में 59 नए राष्ट्रीय राजमार्गो का तोहफा दिया था, जिनकी कुल लंबाई करीब 3759 किलोमीटर है और इन पर 13 हजार करोड़ खर्च किए जाने प्रस्तावित हैं। नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद प्रदेश में एनएच की कुल लंबाई 6500 किलोमीटर के करीब हो जाएगी। इसके अलावा सड़क मंत्रालय ने अटारी-लद्दाख वाया हमीरपुर सड़क को 103 का दर्जा दे दिया है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत हिमाचल के गगरेट से सरचू तक की सड़क आएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने के बाद प्रदेश की इन सड़कों बनाने से लेकर इनका रख रखाव करने का जिम्मा सीधेतौर पर केंद्र सरकार का होगा। ऐसे में सड़कों के मरम्मत कार्य में खर्च होने वाला खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा।

    ----------

    केंद्र सरकार ने तीन सड़कों को नेशनल हाइवे में तब्दील करने के लिए सैद्धंातिक तौर पर मंजूरी प्रदान की है। इस बारे में केंद्र ने पत्र लिखकर सूचना भेजी है।

    -भुवन कुमार शर्मा, चीफ इजीनियर राष्ट्रीय राजमार्ग।

    comedy show banner
    comedy show banner