एचपीयू छात्र ने तैयार किया सैनिक परिवार का वीडियो 'बोलो न पापा'
जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र शशि ठाकुर द्वारा तैयार किया गया सैन
जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र शशि ठाकुर द्वारा तैयार किया गया सैनिक परिवार पर आधारित मार्मिक वीडियो 'बोलो न पापा' को कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी ने रिलीज किया। इस वीडियो को देखने के बाद कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों का यह प्रयास सराहनीय है और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इसमें जिस प्रकार एक सैनिक और उसका देश प्रेम तथा परिवार के लिए चिन्ता दर्शाई गई है, वह देखने योग्य है। उन्होंने कहा कि उस कार्य से छात्रों ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है तथा ऐसे आयोजनों के लिए विषेष वित्तीय सहायता भी समूहों को प्रदान की जाएगी। इस वीडियो का फिल्माकन विश्वविद्यालय के छात्रों ने 'रावी एक सोच' यूनिट के अन्तर्गत किया है। यह वीडियो 'यू ट्यूब' पर भी उपलब्ध है। इस अवसर पर कई अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
बाक्स..
एक बच्ची का ऐसा पिता जोकि सेना में शहीद हो जाता है। मगर बच्ची अपने पिता को वापिस लाने की उम्मीद में भटकती है। पिता की तस्वीर से लिपट कर ''बोलो न पापा'' का दर्द ब्यां करती है। ये वीडियो दो दिन पहले यूटयूब पर डाला गया। अभी तक पांच हजार से अधिक लोगो ने इस वीडियो को देखा है। देश भक्ति से भरे इस वीडियो को देखकर सभी आंखे नम हो रही है। वीडियो की शूटिंग छोटा भंगाल के कोटी कोहड़ गावं में की गई। इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाली बच्ची स्मृति ठाकुर ने किया है। पिता का अभिनय अरविंद कौशल, माता श्रेया भारद्वाज ने किया। वीडियो का निर्देशन शशि ठाकुर ने किया है। इस वीडियो में लोगों ने काफी सहयोग किया है। रागनी और आदित्य ने गाना गाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।