Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत निकले पूर्वानुमान, मौसम साफ

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 01:35 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान फिर गलत साबित हुए। प्रदेश में प

    जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान फिर गलत साबित हुए। प्रदेश में पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि राज्य में 31 जनवरी तक अधिक व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में व्यापक बारिश होगी। लेकिन उत्तरी पाकिस्तान से उठी पश्चिमी हवाएं एक दिन ही प्रभावी रह सकी। शनिवार को राज्य भर में मौसम पूरी तरह साफ रहा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में हवाओं का दबाव कम होने के कारण मौसम ने करवट बदली है। सक्रिय हुई पश्चिमी हवाएं अभी भी राज्य में प्रभावी हो सकती है, क्योंकि राज्य में जल्द ही एक और नया पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा। इससे रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    किसानों बागवानों की मुश्किलें बढ़ी

    राज्य में पर्याप्त बारिश और बर्फबारी न होने के कारण किसानों-बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है लेकिन कृषि बागवानी के लिहाज से यह पर्याप्त नहीं है। सेब बहुल क्षेत्रों में बर्फबारी न होने के कारण बगीचों में 72 घंटे के चिलिंग ऑवर्स पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में फसल प्रभावित हो सकती है और बागवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।