चोरी के आरोप से आहत 13 साल की बच्ची ने फंदा लगाकर दी जान
शिमला के घोड़ाचौकी में 13 साल की लड़की परिजनों के साथ किराये के मकान में रहती थी। रविवार को परिजनों ने देखा कि लड़की घर के एक कमरे में फंदे से झूल रही ...और पढ़ें

शिमला के घोड़ाचौकी में 13 साल की लड़की परिजनों के साथ किराये के मकान में रहती थी। रविवार को परिजनों ने देखा कि लड़की घर के एक कमरे में फंदे से झूल रही थी। परिजन फंदे से उतारकर उसे आइजीएमसी ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाली महिला के 1100 रुपये गायब हो गए थे। इस पर महिला ने छात्रा पर चोरी करने का शक जताया। हालांकि बाद में सारे पैसे भी महिला को मिल गए थे।
पुलिस ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस महिला पर आत्महत्या को उकसाने का आरोप लगाया है, वह तीन बच्चों की मां है। उसका छोटा बच्चा एक साल का है। पुलिस के अधिकारी के अनुसार सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए जुन्गा भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।