हिमाचल में 126 सड़कें बंद
राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में दो दिन से जारी बारिश से सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। ज ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में दो दिन से जारी बारिश से सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। जगह- जगह ल्हासे गिरने से राज्य में 126 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गई हैं। अब तक बरसात सीजन में लोक निर्माण विभाग को 745 करोड़ का नुकसान हुआ है। विभाग ने बंद सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए 257 मशीनें लगाई है। इनमें डोजर, टिप्पर, जेसीबी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 48 सड़कें शिमला जोन में बंद हैं। मंडी जोन में 36 सड़कें, कांगड़ा जोन में 41 सड़कों में वाहन नहीं चल रहे हैं। एक एनएच भी बंद है। विभाग का दावा है कि 24 घंटों के भीतर 72 मार्गो में यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
सड़कें बंद होने से 50 से अधिक बस रूट भी प्रभावित हुए हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने चालकों को विशेष हिदायत दी है कि अगर कहीं फिसलन हो तो बस खड़ी कर दें। इसमें बस चलाने का खतरा मोल न लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।