Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी व सराज में बारिश, सरकाघाट में नहीं बरसे बादल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Mar 2021 07:41 PM (IST)

    जिला के कुछ क्षेत्रों में शनिवार देर रात से

    Hero Image
    मंडी व सराज में बारिश, सरकाघाट में नहीं बरसे बादल

    जागरण टीम, मंडी/गोहर/सरकाघाट/ पद्धर/बरोट : जिला के कुछ क्षेत्रों में शनिवार देर रात से रविवार को लगभग दिनभर बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी रहा। रूक-रूक कर हुई हलकी बारिश के कारण हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में तो कुछ राहत रही लेकिन निचले क्षेत्रों में इसका अधिक लाभ किसानों को होता नहीं दिख रहा है। सरकाघाट आदि क्षेत्रों में बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को आसमान में छाए बादल भी मायूस कर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराज घाटी में बारिश व हल्की बर्फबारी से किसानों व बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। दोनों घाटियों के किसानों वजिन्द्र सिंह, डागी राम, मस्तराम, प्रेम लाल, श्याम चंद कहते हैं कि अगले तीन चार दिन बारिश होती रहे तो फसल अच्छी होगी। यहां पर शिकारी देवी और कमरू नाग में रविवार को हल्की बर्फबारी हुई। इससे जिले में शीतलहर बढ़ गई है। सेब बागवान बर्फबारी शुरू होने से गदगद हैं। शिकारी देवी, कमरूनाग धार्मिक स्थलों में जाने के लिए प्रशासन का पहले ही अलर्ट जारी है। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने बर्फबारी की पुष्टि की है।

    बागवान चमन ठाकुर, हुकुम सिंह, रणजीत सिंह, लेखराज, धर्मपाल, डोला राम, ने कहा कि दिनों से बारिश न होने से गेंहू, मटर और अन्य नकदी फसलें 70 फीसद सूखे की चपेट में है अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो जाती है तो फसलों को संजीवनी मिलेगी। बल्ह घाटी में भी खास बारिश न होने से किसानों को राहत मिलती नहीं दिखी।

    पद्धर उपमंडल में फसल तबाह, किसान मायूस

    उपमंडल में बारिश न होने से गेहूं सहित नगदी फसलें तबाह हो गई हैं। चौहारघाटी में मटर, सरसों और धनिया की फसल पीली पड़ गई है। मटर की पौध झुलस रही है। चौहारघाटी की बरोट पंचायत के ढरांगण गांव पेयजल संकट से जूझ रहा हैं। ग्रामीण बलदेव सिंह, अक्षय कुमार, महेंद्र सिंह, भूप सिंह, भागी राम, प्रेम सिंह, जय सिंह, रामानंद, कृष्ण चंद, देवी राम, मेला राम, शांता कुमार और शमशेर सिंह ने कहा कि अभी से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

    ----------------------

    जो भी बारिश हुई है वो लाभदायक ही होती है। जमीन को नमी मिल जाती है, लेकिन अगर बारिश लगातार जारी रहती है तो यह फसल के लिए वरदान साबित होगी।

    कुलदीप वर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग मंडी।