Vikramaditya Singh: 'टाइम पास अभिनेता चाहिए या समर्पित नेता, तय करे जनता', विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर बोला हमला
रविवार को हिमाचल प्रदेश के द्रंग और जोगेंद्रपुर में मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana ...और पढ़ें

जागरण टीम, जोगेंद्रनगर। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को द्रंग और जोगेंद्रपुर में जनसभाएं करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत पर जमकर हमला बोला है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के लिए टाइम पास अभिनेता चाहिए या समर्पित नेता, यह निर्णय जनता करेगी। जो आपदा के समय प्रदेश के काम नहीं आए, अब ज्ञान बांट रहे हैं।
रविवार को द्रंग व जोगेंद्रनगर में जनसभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को न इतिहास का पता, न भूगोल का। रामपुर में परिवारवाद का आरोप लगाया तो वह यह ज्ञान भाजपा नेताओं को भी दें कि कितने नेताओं ने पिता के दम पर टिकट लिया। हम अपने दम पर राजनीति करते आए हैं और रही रजवाड़ाशाही की बात तो यह देश के आजादी के साथ ही समाप्त हो गई थी।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होते ही अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा। इस योजना में युवाओं को भारतीय सेना में स्थायी तौर पर नियुक्तियां दिलाने के लिए वह अपना पक्ष रखेंगे। वहीं मंडी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने और कुल्लू जिले से जोड़ने के लिए भूभू जोत टनल का निर्माण उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।
10 साल से जुमले दिखाकर जनता को गुमराह करती मोदी सरकार
इस दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 10 साल से जुमले दिखा कर जनता को गुमराह करती आई है। अबकी बार लोग भाजपा के झांसे में आने वाले नही हैं। जोगेंद्रनगर में कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश की कर सीमा को 14 हजार से सात हजार कर केंद्र सरकार ने हक भी छीन लिया।
गलती सुधारने का मौका
विक्रमादित्य सिंह ने द्रंग में कहा कि विधानसभा चुनाव में चूक न हुई होती तो आज द्रंग के समीकरण ही कुछ ओर होते, लेकिन अब उस गलती को सुधारने का मौका है। उन्होंने कहा कि ठाकुर कौल सिंह सर्वमान्य नेता हैं और उनके सहयोग से आप लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।