Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्फी व सिग्नेचर वाल से प्रेरित किए जाएंगे मतदाता

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 10:07 PM (IST)

    संवाद सहयोगी मंडी मंडी संसदीय उपचुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी तय बनाने के लिए प्रशासन

    Hero Image
    सेल्फी व सिग्नेचर वाल से प्रेरित किए जाएंगे मतदाता

    संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी संसदीय उपचुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी तय बनाने के लिए प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान शुरू करेगा। स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के तहत चलाए जाने वाले इस अभियान में सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान की रूपरेखा पर चर्चा के लिए स्वीप कोर कमेटी की बैठक की। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में सेल्फी और सिग्नेचर वाल लगाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं के साथ साथ निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाते आए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव जानने और मीडिया के जरिए सबसे साझा करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं प्रचार वाहनों के जरिए भी जागरूकता संदेश का प्रसार किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सक्रियता से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन जागरूकता के साथ साथ जरूरी सहूलियतें एवं सुविधाजनक माहौल प्रदान करने पर विशेष ध्यान दे रहा है। बैठक में प्रोबेशनर आइएएस देवांशु, तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, मुनीष सूद, अनिल कुमार, सुखदीप सिंह व जिला लोक संपर्क अधिकारी मंडी सहित स्वीप कोर कमेटी के अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला में जन जागरूकता के लिए मीडिया के अधिकतम उपयोग पर बल दिया जाएगा। इलेक्ट्रानिक और प्रिट मीडिया के जरिए भी मतदाता जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। विशेष तौर पर तैयार पोस्टर, पैंफ्लेट, आडियो-वीडियो फिल्म, गानों और सेलेब्रिटीज वीडियो बाइट जैसे तरीकों से भी लोगों को वोट के महत्व को लेकर जागरूक किया जाएगा।