Mandi News: जोगेंद्रनगर में वायरल फीवर से अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, इमरजेंसी वॉर्ड में एक बिस्तर में 2 मरीज
जोगिंदरनगर में मौसम बदलने से वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। सर्दी खांसी और गले में खराश के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। डॉक्टर अंकित ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए अलग से वॉर्ड बनाए गए हैं।

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। मॉनसून सीजन में बार-बार मौसम में आ रहे बदलाव से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इससे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण एक बिस्तर पर दो मरीजों को उपचार दिलाना पड़ रहा है। इनमें वायरल फीवर का कहर फिर से जोगेंद्रनगर में देखने को मिल रहा है।
सर्दी, खांसी, गले में खराश और उल्टी दस्त से ग्रस्त मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ सांस की समस्या ने भी उपमंडल के सरकारी अस्पतालों में दस्तक दे दी है। दिन में तेज धूप और फिर दोपहर बाद अचानक बारिश से शारीरिक तापमान में भी आ रहे बदलाव से लोग वायरल फीवर की जकड़ में आ रहे हैं।
लडभड़ोल, जोगेंद्रनगर और चौंतड़ा स्थित अस्पताल में ऐसे मरीजों का आना जाना लगातार जारी है। प्रतिदिन तीन सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें 60 प्रतिशत मरीज सर्दी, खांसी, वायरल फीवर और गले की खराश से ग्रस्त मिल रहे हैं। बुधवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर के आपातकालीन वार्ड में उपचार के लिए पहुंच गंभीर मरीजों के बीच वायरल फीवर के मरीज भी अधिक आ पहुंचे तो इन्हें भी एक बिस्तर पर दो मरीजों को उपचार दिलाना पड़ा।
नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर के कार्यवाहक एसएमओ डॉ अंकित ने बताया कि जोगेंद्रनगर अस्पताल में गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए महिला, पुरुष, बाल व सर्जिकल रोगी वार्ड में बैड आरक्षित किए गए हैं। आपातकालीन वार्ड में केवल गंभीर मरीजों को ही प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।