सांस्कृतिक कार्यक्रम में उजाला स्कूल प्रथम
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मंडी : अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जिला के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने नाटी, गिद्दा, एकल डांस व ग्रुप डांस पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इन प्रतियोगिताओं में जिला मंडी के एआर पब्लिक स्कूल ने पंजाबी, दिव्य ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने डूगे नालूए, उजाला पब्लिक स्कूल तलयाड़ ने हमारे पराशरा, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी भवा रूपिए, अल्पाइन पब्लिक स्कूल मंडी रंग बरसे, स्वामी विवेकानंद स्कूल ने पानी री टंकी, आर्यन सरस्वती विद्या मंदिर, सनातन धर्म विद्या मंदिर ने भेडा तेरियां हो, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल महाजन बाजार मंडी, एनसी मॉडल हाई स्कूल ने हमारे पराशरा, अरुणदेया सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, मोनाल पब्लिक स्कूल मंडी ने नीलमा हो नीलमा, जीसीपीएस न्यू कालोनी स्कूल ने रंग बरसे बड़ा बांका पर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उजाला पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर महाजन बाजार द्वितीय व डीएवी आर्य समाज तृतीय स्थान पर रहा। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन 25 और 50 मीटर दौड़ आयोजित की गई। लड़कों में रूद्रेश कुमार प्रथम, मोर्या वीर द्वितीय व रजत तृतीय स्थान पर रहा। वहीं लड़कियों की दौड़ में आश्या प्रथम, कंगना द्वितीय और सोनिया तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम की समन्वयक लतेश ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों के कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी हुई है। दोपहर को भी पूरा पंडाल भरा हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।