Himachal News: मंडी आ रहा पाक और दिल्ली से दो प्रकार का चिट्टा, नशेडियों से पूछताछ के बाद पुलिस को मिली जानकारी
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के मंडी में पाकिस्तान और दिल्ली से दो प्रकार का चिट्टा आ रहा है। मंडी में चिट्टे से हुई युवक की मौत के बाद पुलिस की जांच के दौरान 20 से 25 नशेड़ियों से हुई पूछताछ दौरान इस बात का खुलासा हुआ है। अब पुलिस नशेडियों व तस्करों दोनों पर नकेल कसने के लिए योजना बना रही है।

जागरण संवाददाता, मंडी। छोटी काशी में दो प्रकार के चिट्टे के नशे की चपेट में युवक व युवतियां हैं। एक पाकिस्तान से आ रहे शरहदी चिट्टे और दूसरा दिल्ली से। मंडी में चिट्टे से हुई युवक की मौत के बाद पुलिस की जांच के दौरान 20 से 25 नशेड़ियों से हुई पूछताछ दौरान इस बात का खुलासा हुआ है। अब पुलिस नशेडियों व तस्करों दोनों पर नकेल कसने के लिए योजना बना रही है।
नाइजीरियन से सीधे चिट्टा ला रहे तस्कर
शरहदी चिट्टे को अफगानिस्तान में तैयार कर पाकिस्तान बॉर्डर से पंजाब, जम्मू और चंबा के रास्तों से हिमाचल तक पहुंचाया जा रहा है। वहां से यह जिलों में सप्लाई होता है, जबकि दिल्ली में नाइजीरियन जो चिट्टा बेच रहे हैं उसे तस्कर सीधे ला रहे हैं। नशेड़ियों ने बताया कि शरहदी चिट्टा में मिलावट अधिक होती है तथा इसकी ओवरडोज का मतलब मौत है।
यह भी पढ़ें: Himachal News: मंडी में चिट्टे की ओवरडोज ने 19 वर्षीय छात्र की ली जान, दोस्त के घर से मिला शव
दो दिनों में सामने आए दो मामले
मंडी में अब तक पांच से छह लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन किसी ने भी इसकी पुलिस में रिपोर्ट करना जरूरी नहीं समझा। अब शहर में लगातार दो दिनों में सामने आए दो मामलों ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। ऐसे में अब पुलिस इन पर शिकंजा कसने के लिए पहले नशेड़ियों से ही पूछताछ कर रही है। हालात यह हैं कि मंडी जिला का कोई भी क्षेत्र चिट्टे से अछूता नहीं रहा है। ऐसे में अब लोगों की भागेदारी भी सुनिश्चित करने में पुलिस लगी है।
यह भी पढ़ें: Mandi: क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी! 20 से अधिक पुलिसकर्मी संलिप्त, सवालों में खाकी; करोड़ों का करवाया निवेश
एएसपी सागर चंद्र शर्मा ने कहा कि इस वर्ष पुलिस ने 195 मामलों में 253 तस्करों को पकड़ा है। नशेड़ियों से पूछताछ में मंडी में दो प्रकार का चिट्टा आने का पता चला है। लोगों से अपील है कि अपने आस पास नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत दें। बिना लोगों के सहयोग से इस पर नकेल कसना आसान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।