मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से दो की मौत और एक की हालत गंभीर
मंडी के कोटली उपमंडल में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। पवन कुमार उनकी पत्नी रमा देवी और अच्छर सिंह कून की ओर जा रहे थे तभी अलगी के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अच्छर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पवन कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जागरण संवाददाता, मंडी। कोटली उपमंडल में देर शाम को हुए एक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई जबकि महिला को एम्स रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पवन कुमार उनकी पत्नी रमा देवी, और अच्छर सिंह गाड़ी में कून की और जा रहे थे। अलगी नामक स्थान पर मोड़ काटते वक्त गाड़ी सीधे नीचे लुढ़क गई। मौके पर ही अच्छर सिंह निवासी माहन जो बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए थी कि मौत हो गई।
वहीं घायलों की पहचान पवन कुमार और उनकी पत्नी रमा देवी को जोनल अस्पताल मंडी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पवन को भी मतृ घोषित कर दिया। पवन कुमार मनाली में टैक्सी चलाते हैं लेकिन आजकल आपदा के कारण वह घर पर ही थी। वहीं उनकी पत्नी रमा देवी आर्मी कैंटीन में काम करती है।
देर शाम को जब यह तीनों मंडी से वापस अपने गांव कून के लिए जा रहे थे तो अलगी में यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे जहां से घायलों को निकाला गया। इसके बाद जोनल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अच्छर सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सदर थाना के प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
स्पताल की बिजली गुल, इलाज में बनी बाधा
देर शाम को हुई भारी वर्षा के कारण जोनल अस्पताल की लाइट भी चली गई। इस कारण हादसों के घायलों के उपचार में बाधा बना। स्वजन अस्पताल प्रशासन से लाइट की को दुरुस्त करने की मांग करते रहे। बताया जा रहा है कि जनरेटर मैनुअली आनल किया जाता है और इसे आन करने के लिए कर्मचारी नहीं थे। करीब आधे घंटे बाद कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर इसे आन किया तो अस्पताल में बिजली आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।