Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी एम्बुलेंस; ड्राइवर घायल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:11 AM (IST)

    मंडी के झलोगी में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक एम्बुलेंस खाई में गिर गई जिससे चालक घायल हो गया। एम्बुलेंस कुल्लू से मरीज छोड़कर लौट रही थी और दुर्घटना झलोगी के पास क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हुई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने चालक को बचाया। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण फोरलेन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है जिससे वाहन चालकों को खतरा बना रहता है।

    Hero Image
    झलोगी में एम्बुलेंस खाई में गिरी, ड्राइवर घायल।

    विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी के झलोगी के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां क्षतिग्रस्त सड़क से गुजर रही एक एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

    हादसे में एम्बुलेंस चालक घायल हो गया, जबकि गनीमत यह रही कि वाहन ब्यास नदी में समाने से कुछ ही दूरी पर रुक गया। एम्बुलेंस कुल्लू से मरीज को नेरचौक मेडिकल कॉलेज छोड़कर वापस लौट रही थी।

    हादसे के समय एम्बुलेंस में कोई मरीज या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। जैसे ही एम्बुलेंस झलोगी के पास क्षतिग्रस्त हिस्से से गुजरी, संतुलन बिगड़ गया और सड़क से लुढ़कते हुए खाई में जा गिरी।

    आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार दिलाया गया।

    बाद में रिकवरी वैन की मदद से एम्बुलेंस को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए फोरलेन पर जाम जैसी स्थिति भी बन गई। लगातार हो रही भारी वर्षा और भूस्खलन से कीरतपुर-मनाली फोरलेन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई स्थानों पर सड़क धंसने और मलबा गिरने से वाहन चालकों को रोजाना खतरों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त हिस्सों की तुरंत मरम्मत की जाए, ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लग सके।