Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Accident: मंडी में दर्दनाक हादसा, IIT के पास पुल से गाड़ी के गिरने से 5 लोगों की मौत

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:53 AM (IST)

    मंडी (Mandi Accident) में आईआईटी के पास एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पंजाब नंबर की गाड़ी नए पुल से नीचे ऊहल नदी में गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गाड़ी में छह लोग सवार थे और यह हादसा पुल पर तीव्र ढलान के कारण हुआ जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा।

    Hero Image
    दर्दनाक हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Mandi Accident: जिला मंडी में रविवार सुबह आईआईटी के पास नए पुल से पंजाब के लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस में शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पंजाब नंबर की गाड़ी पीबी 02 ईजी 4543 नंबर आईआईटी की और जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 6 लोग सवार थे। गाड़ी वहां बने नए पुल, जिसका उद्घाटन नहीं हुआ था, उस पर उतर गई। एकदम स्टीप उतराई के बाद पुल पर मुड़ने से चालक से गाड़ी नियंत्रित नहीं हुई और रेलिंग पर चढ़ गई। गाड़ी में सवार पांच लोग ऊहल नदी और सड़क पर गिरे जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि एक घायल है।

    अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये सब्जी की सप्लाई लेने के लिए कुल्लू की और जा रहे थे। एसएचओ पद्धर सौरभ ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।