Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident News: मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सावर की मौके पर मौत

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:04 PM (IST)

    मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुन्नू बाजार के पास एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक विनोद कुमार लोक निर्माण विभाग पद्धर में कार्यरत था और ड्यूटी पर जा रहा था। ट्रक को ओवरटेक करते समय वह उसकी चपेट में आ गया। परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है।

    Hero Image
    मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सावर की मौके पर मौत

    संवाद सहयोगी, पद्धर। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वीरवार सुबह करीब छह बजकर 10 मिनट पर कुन्नू बाजार में हुआ। एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद युवक के सिर में गंभीर चोटें आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान विनोद कुमार (24) पुत्र राजू राम, निवासी गांव लोहड़ा, पंचायत भड़वाहण तहसील पद्धर के रूप में हुई है। मृतक लोक निर्माण विभाग पद्धर में मल्टी टास्क वर्कर के पद पर तैनात था और सुबह ड्यूटी के लिए बाइक से पद्धर जा रहा था।

    परिजनों के अनुसार, विनोद बीते बुधवार को द्रंग के भराड़ा गांव में अपने रिश्तेदार के घर समारोह में गया हुआ था और वहीं से सुबह ड्यूटी के लिए निकला था। हादसे की सूचना मिलते ही पद्धर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया, लेकिन टीम के देरी से पहुंचने के चलते युवक का शव करीब साढ़े चार घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। इस बात को लेकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क से न हटाने की जिद पर अड़े रहे। उन्होंने ट्रक चालक को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए कुछ समय के लिए हाईवे पर चक्का जाम भी किया।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और स्थिति को शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेजा गया। थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक और वाहन के दस्तावेज कब्जे में ले लिए गया हैं। यदि जांच में ट्रक चालक की गलती पाई गई, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।