Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी: टूटे लिंक रोड की मरम्मत के लिए सरकार से नहीं मिली कोई मदद, ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:34 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के टिकरी पंचायत के ग्रामीणों ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए लिंक रोड की मरम्मत का जिम्मा खुद उठाया है। सरकारी मदद का इंतजार किए बिना ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से धन जुटाकर सड़क की मरम्मत शुरू कर दी है। पंचायत के सदस्यों ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाई है जिससे यह प्रयास आत्मनिर्भरता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।

    Hero Image
    मंडी में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त टिकरी लिंक रोड की मरम्मत की (फोटो: जागरण)

    सहयोगी, चौंतड़ा\मंडी। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के बीच, टिकरी पंचायत के ग्रामीणों ने एक प्रेरणादायक पहल की है। भारी वर्षा के बाद खराब हुए टिकरी लिंक रोड की मरम्मत के लिए उन्होंने सरकारी मदद का इंतजार नहीं किया, बल्कि खुद ही इसका जिम्मा उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी विनोद जमवाल ने बताया कि गांव के सभी लोग इस काम में एकजुट होकर सहयोग कर रहे हैं। पंचायत प्रधान रवींद्र कुमार, उप प्रधान अनिल कुमार और पूर्व प्रधान राजिंदर ठाकुर के सहयोग से ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता इकट्ठा की है और सीमेंट पैच का काम शुरू कर दिया है।

    इस तरह से वे खुद ही अपने रास्तों और सड़कों को ठीक करेंगे। यह पहल न सिर्फ रास्ते को सुधार रही है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अगर लोग एकजुट हो जाएं तो बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner