Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: सराज के बूराहड़ा गांव में तीन घर व तीन पशुशालाएं जलकर राख, बूढ़ी दिवाली मनाने घर से गए थे लोग

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 01:31 PM (IST)

    Fire Incident in Mandi जिला मंडी में सराज के साथ-साथ कुल्लू और करसोग क्षेत्रों में बूढ़ी दिवाली धूमधाम से मनाई गई दूसरी ओर सराज की दूरदराज पंचायत चिऊणी के बूराहड़ा गांव बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी।बुधवार रात तीन बजे के करीब बूराहड़ा गांव में एकाएक भयानक आग लग गई।

    Hero Image
    Himachal: सराज के बूराहड़ा गांव में तीन घर व तीन पशुशालाएं जलकर राख।

    सराज, गगन ठाकुर। Fire Incident in Mandi, जिला मंडी में सराज के साथ-साथ कुल्लू और करसोग क्षेत्रों में बूढ़ी दिवाली धूमधाम से मनाई गई, दूसरी ओर सराज की दूरदराज पंचायत चिऊणी के बूराहड़ा गांव बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी।बुधवार रात तीन बजे के करीब बूराहड़ा गांव में एकाएक भयानक आग लग जाने के कारण चंद मिनटों में तीन घर व तीन पशुशाला जलकर राख हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिऊणी पंचायत के प्रधान इंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है जब इन घरों से घर के कुछ सदस्य बूढ़ी दिवाली मनाने पहाड़ी से दूसरी ओर गए थे तो बाकी सदस्य घर पर सोए हुए थे। दूसरे गांव घ्यार के टिक्कम राम शौच जाने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे तो उन्होंने आग की लपटों को देखा और ग्रामीण निक्के राम को आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना पूरे इलाके में गई जिसके बाद बाद लोगों ने शोरगुल सुना तो मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, नकदी समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया है।लोगों ने आपसी सहयोग से दोनों पशुशाला से पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

    मौके पर पहुंचे पटवारी भगत राम ने कहा कि तीन घर राधा लाल पुत्र वक्शी राम, भोप सिंह पुत्र राधा लाल व पुष्प चंद पुत्र राधा लाल तथा झाबे राम व हुक्म चंद पशुशाला जलकर राख हो गई। दूसरी पशुशाला निक्के राम देवी सिंह, डूमणी राम, खेम सिंह, भवानी कुमार, इंद्र सिंह व गंभीर सिंह की साझी थी। पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दे दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें : Himachal Culture: दीपावली से एक माह बाद हिमाचल के इस जिले में आज मनाएंगे बूढ़ी दिवाली, जानिए क्या है परंपरा

    comedy show banner
    comedy show banner