स्यांज में ट्रांसफार्मर समेत तीन पैदल पुल बहे
संवाद सहयोगी मंडी गोहर उपमंडल की स्यांज पंचायत में बारिश ने खूब कहर बरपाया है। ज्यूण

संवाद सहयोगी, मंडी : गोहर उपमंडल की स्यांज पंचायत में बारिश ने खूब कहर बरपाया है। ज्यूणी खड्ड में बिजली का ट्रांसफार्मर पानी के तेज बहाव में बहने से स्यांज बाजार समेत पंचायत के सभी चारों वार्डों में दो दिन से अंधेरा पसर गया है। खड्ड के उफान पर आने से क्षेत्र के लोगों के लिए बनाई जा रही करीब ढाई करोड़ की स्यांज पेयजल योजना का ढांचा तहस नहस हो गया है। पंप हाउस समेत जल भंडारण के लिए बनाए जा रहे एक एक लाख लीटर के दो टैंक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। योजना के लिए करीब दो किलोमीटर दूर जल स्त्रोत से पंप हाउस तक बिछाई गई पाइप लाइन को भी उफनती खड्ड बहा कर ले गई है। लोगों के आवागमन के लिए बागा- रोपड़ी, चौरी-पंग्लियूर तथा झपलोह -सरवागला में बनाए गए पैदल पुल भी बह गए हैं। इससे पंचायत मुख्यालय व स्यांज बाजार आने के लिए लोगों को खड्ड पार करना पड़ रही है। पेयजल योजनाओं के स्त्रोत में मिट्टी युक्त पानी आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। पंग्लियूर से घाणा तक के दायरे में ज्यूणी खड्ड के किनारे करीब आठ बावड़ियों का भी नामोनिशान मिट गया है। इससे अब लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मनरेगा के तहत बनाई गई 10 योजनाओं को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
स्यांज पंचायत के प्रधान मनोज शर्मा ने बताया कि पंचायत में दो दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। उन्होंने विद्युत बोर्ड के उच्च अधिकारियों से नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया है। विधायक ने लिया जायजा
स्यांज पंचायत में बारिश से हुए नुकसान का विधायक विनोद कुमार ने जायजा लिया। विधायक ने प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनको हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। विभिन्न स्थानों पर नुकसान का जायजा लेते हुए बरसात खत्म होने के बाद निर्माण व मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर करने की भी बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।