Himachal News: धर्मपुर में टैक्सी ड्राइवर के लापता होने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
धर्मपुर के लंगेहड़ पंचायत से एक टैक्सी चालक अपनी कार के साथ लापता हो गया है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। लापता चालक प्रवीण कुमार उर्फ सेंटू अपनी टैक्सी (एचपी-01एम-5467) के साथ मंगलवार से गायब है और उसकी अंतिम लोकेशन धर्मपुर पुल के पास मिली थी। पुलिस और परिवार दोनों ही उसकी तलाश में जुटे हैं और लोगों से मदद की अपील की गई है।

संवाद सहयोगी, सरकाघाट/धर्मपुर। धर्मपुर के लंगेहड़ पंचायत से एक टैक्सी चालक अपनी कार के साथ लापता हो गया है।
परिजनों ने इस संबंध में धर्मपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लापता चालक की पहचान बरोटी गांव के प्रवीण कुमार उर्फ सेंटू के रूप में हुई है। प्रवीण अपनी टैक्सी कार (नंबर एचपी-01एम-5467) के साथ मंगलवार से लापता है।
उसकी अंतिम लोकेशन धर्मपुर पुल के पास मिली थी। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को प्रवीण के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत धर्मपुर पुलिस को सूचित करें। लापता चालक के परिजन भी उसकी तलाश में जुटे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को प्रवीण के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस या उनके परिवार से 98577 76402, 88942 72048 नंबर पर संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।