Himachal News: सुंदरनगर पुलिस को क्रैश बैरियर चोरी मामले में बड़ी कामयाबी, दो सगे भाई हुए गिरफ्तार
सुंदरनगर के भग्यार से क्रैश बैरियर चोरी के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तवारू राम और पवन कुमार को हिरासत में लिया जो आपस में भाई हैं। पुलिस उनसे चोरी के मकसद को लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही चालान पेश करने की तैयारी में है।

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। बीबीएमबी कॉलोनी थाना क्षेत्र के तहत भग्यार नामक स्थान से क्रैश बैरियर चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
लोक निर्माण विभाग धनोटू में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता शुभम ने अपनी शिकायत में बताया कि भग्यार में रखे सरकारी क्रैश बैरियर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तवारू राम (उम्र 27 वर्ष) और पवन कुमार (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है।
दोनों आरोपित कुटली गांव, डाकघर पोड़ाकोठी, तहसील निहरी के निवासी हैं। दोनों आपस में सगे भाई हैं। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर चोरी के मकसद को लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।