Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सुंदरनगर की प्रमुख तीन सड़कें बदहाल, लोग हुए परेशान

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:27 PM (IST)

    सुंदरनगर शहर में तीन मुख्य सड़कें खराब होने से लोग परेशान हैं। पुंघ-डीएवी मार्ग एक महीने से बंद है जिससे छात्रों को पैदल चलना पड़ रहा है। विश्राम गृह से कपाही और सेंट मैरी से महामाया मंदिर तक की सड़कें भी जर्जर हैं। नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द मरम्मत की मांग की है।

    Hero Image
    सुंदरनगर की प्रमुख तीन सड़कें बदहाल, लोग परेशान (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। सुंदरनगर शहर के तीन महत्वपूर्ण सड़क मार्गो के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरनगर जितेंद्र शर्मा और पार्षदों ने कहा कि सुंदरनगर शहर की तीन प्रमुख संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन आते हैं लेकिन क्षतिग्रस्त होने के बाद भी विभाग ठीक नहीं कर रहा।

    उन्होंने कहा कि पुंघ-डीएवी सड़क शहर के पुंघ और कपाही सड़क की तरफ से पिछले एक माह से बंद है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों सहित लोगों को पैदल ही अपने घरों से आना जाना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्राम गृह सुंदरनगर से कपाही तक सड़क भी बदहाल है। इसके साथ ही सेंटमैरी से महामाया मंदिर मार्ग पर सड़क खड्ड में बदल गई है। जितेंद्र शर्मा सहित समस्त पार्षदों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द इसे ठीक करने की मांग की है।

    उधर इस बारे विभाग के सहायक अभियंता यशवंत सिंह चंदेल ने बताया कि डीएवी स्कूल के पास नाले में डंगा लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है और विश्राम गृह से कन्या स्कूल डीएवी स्कूल सड़क तक लेबर ठीक करवाया गया है।सेंटमेरी स्कूल से महामाया सड़क के लिए लिए बजट तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है,स्वीकृति मिलने और मौसम खुलने पर इसे दुरुस्त किया जाएगा।