Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को मिलेंगे पदक, IIT मंडी प्रबंधन ने की घोषणा; देखें लिस्‍ट

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 09:05 AM (IST)

    Mandi News हिमाचल प्रदेश के मंडी में 11वें दीक्षा समारोह में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को मेडल दिए जाएंगे। आइआइटी प्रबंधन ने पदक विजेताओं की घोषणा कर दी है। 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह में बीटेक व एमटेक कर चुके 25 छात्रों को पदक मिलेंगे। इसमें बीटेक के चार ट्रेडों के 250 छात्र शामिल हैं।

    Hero Image
    शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को मिलेंगे पदक

    जागरण संवाददाता, मंडी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के 11वें दीक्षा समारोह में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे आदित्य सरकार को राष्ट्रपति व प्रीतीश चुघ को निदेशक स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। आइआइटी प्रबंधन ने पदक विजेताओं की घोषणा कर दी है। 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह में बीटेक व एमटेक कर चुके 25 छात्रों को पदक मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीटेक के चार ट्रेडों के 250 छात्र शामिल

    प्रशिक्षण पूरा करने वाले 603 छात्रों को बीटेक,एमटेक,एमएस रिसर्च की डिग्री व पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें बीटेक के चार ट्रेडों के 250 छात्र शामिल हैं। 75 युवाओं को विभिन्न विषयों में पीएचडी की उपाधि मिलेगी। एमएस रिसर्च में 106 व 56 को एमटेक की डिग्री प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal: आपदा प्रभावितों को CM सुक्खू की बड़ी सौगात, घर बनाने के लिए मिलेगी जमीन; लाखों में मिलेगा मुआवजा

    दीक्षा समारोह में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डा. अजीत कुमार मोहंती मुख्यअतिथि होंगे। संस्थान के शासक मंडल के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लो (सेवानिवृत्त) चार अन्य अतिथि दीक्षा समारोह में भाग लेंगे।

    इनको मिलेंगे पदक

    राष्ट्रपति स्वर्ण पदक- आदित्य सरकार

    संस्थान रजत पदक

    -आरुषि गजरी, बीटेक बायो इंजीनियरिंग

    -अमित कुमार सिंह बीटेक सिविल इंजीनियरिंग

    -आदित्य सिंह चौहान बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

    -आरोन थामस जोसेफ बीटेक डेटा साइंस इंजीनियरिंग

    -अंशिका वाजपेयी

    -आदित्य सरकार बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

    -नीलाक्ष पुंडीर बीटेक भौतिकी इंजीनियरिंग

    -ऋषव राज बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग

    निदेशक का स्वर्ण पदक

    -प्रीतीश चुघ रानी गोंसाल्वेस मेमोरियल पदक

    -कृतिका गुप्ता बालासुंदरम एंडोमेंट

    -पुरस्कार जर्मन, टंडेल जैनन नरेशकुमार

    संस्थान स्वर्ण पदक पीजी कार्यक्रम

    सुधांशु गंगावार,एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग

    संस्थान रजत पदक

    -मोहित सिंह कार्की, एमएससी व्यावहारिक गणित

    -शुभांगी गोयल एमएससी, रसायन विज्ञान

    -नेहा भाटिया,एमएससी भौतिक विज्ञान

    यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुष्‍पा और ज्‍योति का होगा स्‍वागत, आज पहुंचेंगी धर्मशाला

    उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि पुरस्कार

    -शैल्जा,एमए विकास अध्ययन

    -दीपा मेहता,एमटेक जैव प्रौद्योगिकी

    -अनामिका कुमारी एमटेक संचार एवं सिग्नल प्रोसेसिंग

    -अनमोल अग्रवाल एमटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग

    -सुधांशु गंगवार,एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग

    -विवेक कुमार सिंह एमटेक सामग्री एवं ऊर्जा इंजीनियरिंग

    -एमडी अरमानुल होदा एमटेक संरचनागत वास्तुविद्या

    -शक्ति सिंह,एमटेक वीएलएसआइ

    -अनुज कुमार राव सुश्री किरण बाला अरोड़ा मेमोरियल पुरस्कार