लट उलझी सुलझा जा बालम पर प्रिया ने दी शानदार प्रस्तुति
-मंडी के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शुरू हुआ उत्सव -250 प्रतिभागी प्रदेश भर से ले रहे है

-मंडी के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शुरू हुआ उत्सव
-250 प्रतिभागी प्रदेश भर से ले रहे है उत्सव में भाग संवाद सहयोगी, मंडी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या में शुरू हुए राज्यस्तरीय कला उत्सव में संगीत व कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। शास्त्रीय संगीत की छटा बिखेरते हुए सरकाघाट की प्रिया ठाकुर ने लट उलझी सुलझा जा बालम को खूबसूरत अंदाज में पेश कर वाहवाही लूटी। मंडी के कोटमोर्स स्कूल की जमा एक की छात्रा गुंजन ठाकुर ने मधु रात आई को पेश कर खूब तालियां बटोरी।
राज्यस्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने किया। उन्होंने बच्चों को किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा है। शास्त्रीय संगीत गायन में चंबा की रिमझिम, हमीरपुर की रिमझिम, कांगड़ा की अनिशका, मंडी की प्रिया ठाकुर, शिमला की गुंजन ठाकुर, सिरमौर की दुर्गेश नंदिनी, सोलन की वसुंधरा, ऊना की मनिदर कौर, कांगड़ा के दुर्गेश कुमार, मंडी के अभय, शिमला के जतिन, सिरमौर के मोहित, सोलन के उदित, ऊना के महेंद्र सिंह ने राग मधुबनी, छोटा बड़ा ख्याल, राग बिहाग, चंद्रकोष, वृंदावनी सारंग, राग ए मन, राग भीम प्लासी आदि शास्त्रीय गान प्रस्तुत किए, जिसमें बच्चों ने लट उलझी सुलझा जा बालम, वन वन ढूंढन जाऊं, कंकरिया जी ना मारो आदि प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ आज स्वर संगीत, लोक वाद्य संगीत, ट्रेडिशनल, इंस्ट्रूमेंटल क्लासिकल आदि स्पर्धाओं में बच्चों ने भाग लिया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिलास्तर से चयनित 250 विद्यार्थी तथा अनुरक्षक भाग ले रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रधानाचार्य बलबीर भारद्वाज ने कहा कि कला उत्सव का मुख्य उद्देश्य स्कूली स्तर पर संगीत, नृत्य, ²श्य से जुड़ी हुई अन्य प्रतिभाओं को निखारना है। मंगलवार को शास्त्रीय नृत्य, व लोक नृत्य होंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविद राम मंगलवार को राज्य स्तरीय कला उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कला उत्सव की को-आर्डिनेटर सुहरी गुलेरिया ने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए निर्णायक समूह में डाक्टर कल्याण, रजनीश गौतम, वीरेंद्र पाल, दीपक गौतम, राकेश उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा उप निदेशक सुदेश ठाकुर, स्थानीय पाठशाला प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता समेत अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।