राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले में आएंगे जिले के सभी देवता
राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले में जिले के सभी देवता भाग लेंगे और देव

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले में जिले के सभी देवता भाग लेंगे और देव परंपराओं के अनुसार मेले का आयोजन होगा। यह फैसला सोमवार को सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डा. अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। सुकेत देवता मेला 17 से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में कुल्लू दशहरा की तरह विशेष देवी-देवताओं को नहीं लाया जाएगा बल्कि परंपरा अनुसार सभी पंजीकृत देवी-देवता अपनी हाजिरी सुकेत अधिष्ठात्री श्री महामाया के समक्ष भरेंगे। महामाया पूरे शहर की कार परंपरा अनुसार बांधेगी। राज्यस्तरीय मेले के आयोजन को लेकर आगामी दिनों में प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। इस मौके पर मूल माहुनाग के प्रधान संत राम, गूर काहन चंद, बड़ा देव कमरुनाग के सचिव दुनी चंद, सुकेत सर्व देवता कमेटी सचिव जयराम, कोषाध्यक्ष खजाना राम, उपप्रधान देवकी नंदन, आचार्य रोशन, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
देवी-देवताओं व गणों को मनाने के लिए होगी विशेष पूजा
कोरोना काल में कुछ स्थानों पर देव परंपरा का निर्वहन पूरी तरह से नहीं हो पाया है। इस कारण देवी-देवता व उनके गण नाराज हो गए हैं। इन्हें मनाने के लिए नवरात्र के दौरान विशेष पूजा की जाएगी। कोरोना महामारी से जल्द निजात मिले इसके लिए देवी-देवताओं के समक्ष निवेदन किया जाएगा।
गलत टिप्पणियां करने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में निर्णय लिया गया कि सुकेत सर्व देवता कमेटी की ओर से जारी किए जे बयानों पर कोई गलत टिप्पणियां करने वालों पर देव कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों द्वारा देव समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और इंटरनेट मीडिया पर गलत टिप्पणियां लिखी जा रही हैं। इसे देव समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।